- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- सतना
- /
- बाइक सवार को बचाने में बस पलटी, 1...
बाइक सवार को बचाने में बस पलटी, 1 की मौत, दर्जन भर से ज्यादा घायल

डिजिटल डेस्क, सतना। अमरपाटन थाना अंतर्गत सरबका के पास बाइक सवार को बचाने की कोशिश में तेज रफ्तार बस अनियंत्रित होकर पलट गयी। हादसे में एक बस यात्री की मौत हो गयी और बारह से अधिक लोग घायल हो गए। जिनको सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में भर्ती कराया गया है।
टीआई केपी सिंह यादव ने बताया कि रीवा से सवार होकर मैहर जा रही गौतम ट्रेवल्स की बस एमपी-19पी-0564 जब सोवार शाम को लगभग सवा 6 बजे सरबका के पास पहुंची तभी एक बाइक सवार अचानक सामने आ गया, जिसको बचाने की कोशिश में बस अनियंत्रित होकर पलट गयी। हादसा होते ही मौके पर अफरा-तफरी मच गयी। कुछ यात्री खुद ही बाहर निकल आए तो कई लोगों को राहगीरों व ग्रामीणों ने निकाला। यह खबर किसी ने डायल 100 पर दी तो पुलिस टीम एम्बुलेंस लेकर घटना स्थल पर पहुंच गयी और घायलों को तुरंत सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र रवाना कर दिया। बताया गया है कि बस में 40 से ज्यादा यात्री सवार थे।
तब मिला मृत यात्री
बचाव कार्य के दौरान ही बस में फंसे यात्री पर नजर पड़ी, जिसकी मौत हो चुकी थी। मृतक के कपड़ों की तलाशी ली गई तो परिचय पत्र मिला, जिससे मृतक की पहचान रामजस तिवारी पुत्र रामखेलावन 40 वर्ष निवासी सुआ थाना अमरपाटन के रूप में की गयी। तब मृतक का शव पुलिस वाहन से मरचुरी भेजकर परिजन को सूचित कर दिया गया है।
20 फिट गहरी खाईं में गिरी बाइक, महिला मृत, 2 घायल
रामनगर थाना अंतर्गत पपरा पहाड़ में सोमवार सुबह तेज रफ्तार बाइक बेकाबू होकर खाई में गिर गयी। जिससे एक महिला की मौत हो गयी, जबकि 2 लोग घायल हो गए। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक रामपुर बाघेलान थाना अंतर्गत ग्राम खारी निवासी शीतला विश्वकर्मा पति रामभान 68 वर्ष अपने परिजन विजय विश्वकर्मा और राजेन्द्र विश्वकर्मा के साथ बाइक पर सवार होकर ग्राम अरगट किसी रिश्तेदार की गमी में जा रही थी। सुबह तकरीबन साढ़े 11 बजे बाइक सवार जैसे ही पपरा पहाड़ में भोगन गांव के पास पहुंचे तभी अंधे मोड़ पर गाड़ी अनियंत्रित होकर बीस फिट गहरी खाईं में जा गिरी।
इस हादसे में सिर पर गंभीर चोट आने से वृद्धा ने मौके पर ही दम तोड़ दिया, जबकि विजय व राजेन्द्र बुरी तरह घायल हो गए। इस दौरान रास्ते से गुजर रहे किसी व्यक्ति ने डायल 100 पर खबर दी तो मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को खाईं से निकालकर संजय गांधी अस्पताल रीवा रवाना कर दिया। जबकि महिला को रामनगर अस्पताल ले गए और परिजन को बुलाकर पोस्टमार्टम के बाद सुपुर्द कर दिया।
मिनी ट्रक में दम घुटने से मरे 4 मवेशी, 15 को भेजा गौशाला
गोवंश तस्करी की शिकायत पर सोनौरा मोड़ से पकड़े गए मिनी ट्रक में 19 मवेशियों को लादा गया था। जिनमें से चार की मौत दम घुटने से हो गई। जिस पर कोठी पुलिस ने चालक समेत तीन आरोपियों के विरुद्ध विभिन्न धाराओं के तहत कायमी करते हुए कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया।
उक्त जानकारी देते हुए थाना प्रभारी महेन्द्र पटेल ने बताया कि रविवार रात को बजरंगदल के पदाधिकारी सचिन शुक्ला के माध्यम से पता चला कि कुछ लोग मिनी ट्रक में मवेशी लादकर उत्तर प्रदेश ले जा रहे है। जिस पर सहायक उपनिरीक्षक अजय सिंह परिहार की टीम के साथ कार्यवायी के लिए भेजा गया। तब पुलिस टीम ने सोनौरा मोड़ पर नाकाबंदी कर टाटा 407 एमपी 19 जीए 3542 को पकड़ लिया जिसकी तलाशी लेने पर 19 गाय-बैल,बछड़े मिले।
लिहाजा वाहन को जब्त कर चालक संजय कोल पुत्र अगनू 26 वर्ष निवासी पटेरिया थाना कोठी, शैलेन्द्र सिंह उर्फ सिल्लू पुत्र शिवमंगल सिंह 35 वर्ष और जगजीवन सिंह पुत्र धनपत सिंह 61 वर्ष निवासी इटमा थाना सिविल लाइन को गिरफ्तार कर लिया और वाहन समेत आरोपियों को थाने लाया गया। जहां पूछताछ में शैलेन्द्र व जगजीवन ने बताया कि आवारा मवेशी फसल को नुकसान पहुंचा रहे थे लिहाजा ट्रक चालक के साथ मिलकर 19 नग गोवंश को पकडकऱ दूर छोड़ने जा रहे थे।

Created On :   31 July 2018 2:17 PM IST