कर्ज के बोझ से दबे व्यक्ति ने नर्मदा में छलाँग लगाई

A person burdened with debt jumped into Narmada
कर्ज के बोझ से दबे व्यक्ति ने नर्मदा में छलाँग लगाई
कर्ज के बोझ से दबे व्यक्ति ने नर्मदा में छलाँग लगाई

डिजिटल डेस्क जबलपुर । भेड़ाघाट थाना क्षेत्र स्थित सरस्वती घाट के पास संदिग्ध हालत में बैठे व्यक्ति की सूचना पर थाने का सिपाही जब वहाँ पहुँचा तो उक्त व्यक्ति ने सिपाही हरिओम को देखते ही नर्मदा नदी में छलाँग लगा दी। सिपाही ने सूझबूझ का परिचय देते हुए गोताखोरों की मदद से उक्त व्यक्ति की जान बचाते हुए नदी से बाहर निकलवाया। पूछताछ में मदन महल क्षेत्र में रहने वाले अधेड़ व्यक्ति का कहना था कि लॉकडाउन के चलते काम धंधा चौपट होने व कर्ज से परेशान होकर आत्महत्या करने की नीयत से सरस्वती घाट पहुँचा था। पूछताछ के बाद पुलिस ने उसे समझाइश देकर परिजनों को बुलाया और उनके सुर्पुद कर दिया।
धोखाधड़ी का आरोपी गिरफ्तार 
सिहोरा थाना क्षेत्र में निवेशकों का पैसा हड़पकर धोखाधड़ी किए जाने के मामले में जेके व्ही कंपनी के संचालक व अन्य के खिलाफ मामला दर्ज किया गया था। उक्त मामले में कंपनी के कर्मी शैलेंद्र कुर्मी को गिरफ्तार किया गया है।
पत्नी को पीटा, फिर खुद फाँसी लगाई 
 सिहोरा थाना क्षेत्र के समीपी ग्राम खलरी में एक युवक मुकेश ने अपनी पत्नी से मारपीट की और फाँसी लगाकर आत्महत्या कर ली।
 

Created On :   28 July 2020 6:14 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story