- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- फेक आईडी बनाकर छात्रा के साथ अश्लील...
फेक आईडी बनाकर छात्रा के साथ अश्लील हरकत करने वाला गिरफ्तार

डिजिटल डेस्क जबलपुर । कोडरेड प्रभारी उप निरीक्षक श्रीमती अरूणा वाहने ने बताया कि कोडरेड में दिनॉक 11-2-2020 को 19 वर्षिय कालेज छात्रा ने लिखित शिकायत की कि 10-12 दिन पहले उसे पता चला कि सोशल मीडिया पर किसी ने उसकी फोटो यूज कर फेक आईडी बनाया है, आईडी मे उसका नाम एवं उसकी मम्मी का मोबाईल नम्बर अपलोड है, मोबाईल पर नये नम्बरो से फोन आ रहे हैं, जो बात करने हेतु कहते हुये कहते है कि शारीरिक सम्बंध बनाना है उसके नाम की फेक आईडी ग्रिंडर एैप पर बनी है।
, शिकायत पर त्वरित कार्यवाही करते हुये कोडरेड टीम 2 की प्रभारी माधुरी वासनिक द्वारा जांच की गयी जिसमे पाया गया कि गोपाल रैकवार निवासी लालमाटी द्वारा फेक आईडी बनाकर वायरल किया गया है। गोपाल रैकवार उम्र 23 वर्ष निवासी लालमाटी को कोडरेड की टीम द्वारा पकडकर थाना घमापुर को कार्यवाही हेतु सुपुर्द किया गया, थाना घमापुर में आज दिनॉक 12-2-2020 को शाम 5 बजे पर धारा 354 क,509 भादवि का अपराध ंपजीबद्ध कर विवेचना मे ंलिया गया।
Created On :   13 Feb 2020 1:54 PM IST