महिला अफसर के मोबाइल से आए अश्लील वीडियो से ग्रुप में मचा हड़कम्प

A pornographic video from a female officer created a stir in the group
महिला अफसर के मोबाइल से आए अश्लील वीडियो से ग्रुप में मचा हड़कम्प
महिला अफसर के मोबाइल से आए अश्लील वीडियो से ग्रुप में मचा हड़कम्प

डिजिटल डेस्क जबलपुर ।  संयुक्त संचालक जबलपुर के नाम से बने व्हाट्सएप ग्रुप में शामिल एक महिला अधिकारी के मोबाइल नंबर से अश्लील वीडियो सेंड होने से पूरे ग्रुप में हड़कम्प मच गया। इसका खुलासा होने तक काफी देर हो चुकी थी और महिला अधिकारी चाहकर भी उस वीडियो को डिलीट नहीं कर पाईं। विभागीय आदेश और आपस में बातचीत करने के उद््देश्य से बनाए गए इस ग्रुप में संभाग के विभिन्न स्कूलों में पदस्थ प्राचार्य, शिक्षक और उच्च अधिकारी जुड़े हुए हैं। इस बारे में संयुक्त संचालक राजेश तिवारी का कहना है कि वे फिलहाल उस ग्रुप में नहीं जुड़े हैं, लेकिन यदि किसी के द्वारा ग्रुप में कोई अश्लील वीडियो भेजा गया है तो उसके खिलाफ निश्चित रूप से विधि अनुसार कार्रवाई की जाएगी। 
अब माध्यमिक शाला के शिक्षकों की भी होगी दक्षता परीक्षा- छात्रों का 40 फीसदी से कम रिजल्ट आने पर हाई स्कूल और हायर सेकेंडरी के बाद अब माध्यमिक शाला के  शिक्षकों की भी दक्षता परीक्षा कराई जाएगी।
आज आंशिक रूप से बंद रहेगा रादुविवि
रादुविवि कुलपति के कार्यालय में पदस्थ एक कर्मचारी के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने पर 29 दिसंबर को परिसर का सेनिटाइजेशन कराया जाएगा। इसके लिए विवि को आंशिक रूप से बंद रखा जाएगा। कुलसचिव दीपेश मिश्रा द्वारा जारी आदेश के अनुसार मंगलवार को विवि के सभी गेट बंद रहेंगे। परीक्षा फार्म, प्रवेश प्रक्रिया और सीबीसीएस प्रणाली की परीक्षाओं से संबंधित सभी कार्य ऑनलाइन किए जाएँगे। 
कर्मचारी संघ चुनावों को मिली मंजूरी- रादुविवि के पिछले कई माहों से रुके शैक्षणेत्तर कर्मचारी संघ चुनावों को कराने की जिला प्रशासन ने मंजूरी दे दी है। प्रशासन ने कहा है कि चुनाव और मतगणना की पूरी प्रक्रिया एक ही दिन में निपटाई जाए और इस दौरान केंपस में सेनिटाइजेशन, मास्क, सोशल डिस्टेंसिंग के साथ जरूरी सामग्री का उपयोग लगातार किया जाए। उम्मीद की जा रही है कि चुनाव 15 जनवरी के बाद संपन्न होंगे। 

Created On :   29 Dec 2020 6:07 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story