- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- मलेरिया का इलाज कराने आई थी...
मलेरिया का इलाज कराने आई थी प्रेग्नेंट लेडी, मौत

डिजिटल डेस्क, डिण्डौरी. जिला चिकित्सालय में शनिवार को इलाज के लिए आई 28 वर्षीय महिला की इलाज के दौरान रविवार की सुबह साढ़े सात बजे मौत हो गई जिसके बाद परिजनों ने अस्पताल परिसर में अस्पताल प्रबंधन की लापरवाही को लेकर हंगामा खड़ा किया।
बताया जाता है कि महिला गर्भवती थी और वह मलेरिया से पीडि़त होकर इलाज के लिए अस्पताल लाई गई थी जहां महिला की हालत लगातार बिगड़ रही थी जिसे लेकर चिकित्सकों ने उसे जबलपुर रेफर किया था जहां सुबह उसे जबलपुर ले जाया जा रहा था, लेकिन उसने अस्पताल में ही दम तोड़ दिया। अस्पताल प्रबंधन का कहना है कि महिला को मलेरिया के अलावा यूरिन इंफेक्शन व अन्य गंभीर बीमारियां थीं जिससे उसकी हालत लगातार बिगड़ती जा रही थी जिसकी रविवार को मौत हो गई।
इधर मौत होने के बाद परिजनों ने अस्पताल परिसर में खासा हंगामा किया और लापरवाही को लेकर पुलिस में भी रिपोर्ट दर्ज करानी चाही, लेकिन रिपोर्ट नहीं लिखी गई। बाद में परिजन महिला का शव लेकर रवाना हो गए।
Created On :   3 July 2017 11:12 AM IST