दिनदहाड़े फायर करने वाले बदमाशों का नई बस्ती में निकाला जुलूस

A procession of miscreants firing in broad daylight in a new settlement
दिनदहाड़े फायर करने वाले बदमाशों का नई बस्ती में निकाला जुलूस
दिनदहाड़े फायर करने वाले बदमाशों का नई बस्ती में निकाला जुलूस

 डिजिटल डेस्क सतना। कोलगवां पुलिस ने मामूली विवाद पर दिन-दहाड़े युवक को गोली मारने वाले तीनों आरोपियों को उसी जगह ले जाकर जुलूस निकाला, जहां उन्होंने वारदात को अंजाम दिया था। इसके बाद न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया। पूरे मोहल्ले में बदमाशों को पैदल चलाकर उनकी करतूत लोगों को बताई गई तो कानून हाथ में लेने वालों का अंजाम दिखाया गया। गौरतलब है कि आरोपी अनिकेत पुत्र संजय कुशवाहा 19 वर्ष, अंशू उर्फ शिवांस पुत्र नंद किशोर बरगाही 21 वर्ष और सौरभ पुत्र रामसुजान बारी 22 वर्ष सभी निवासी हनुमान नगर, नई बस्ती का विवाद 3-4 दिन पूर्व मोहल्ले में ही रहने वाले संदीप गौतम पुत्र शिव प्रसाद गौतम 28 वर्ष के साथ हो गया था, जिसका बदला लेने के लिए रविवार दोपहर लगभग पौने 2 बजे तीनों आरोपी बाइक से पानी की टंकी के पास पहुंचे और वहां पर दोस्त के साथ बात कर रहे संदीप पर कट्टे से फायरिंग शुरू कर दी। गोलीबारी में युवक के बाएं हाथ पर छर्रे धंस गए, वह किसी तरह जान बचाकर एक होटल में छिप गया। तब हमलावर हवाई फायर कर भाग निकले थे। पुलिस ने इस घटना पर धारा 307, 34 और आम्र्स एक्ट की धारा 25/27 का अपराध पंजीबद्ध कर 2 घंटे के भीतर ही तीनों आरोपियों को पकड़ लिया था। आरोपियों से 12 बोर का कट्टा और कारतूस भी बरामद किए गए थे। इस कार्रवाई में एसआई विक्रम आदर्श, एएसआई समयलाल तिवारी, प्रधान आरक्षक देवनारायण उपाध्याय, आरक्षक बृजेश सिंह, देवेन्द्र सेन, पूर्णेश पांडेय, कमलाकर सिंह, दिलीप द्विवेदी, फुलेंद्र दुबे और सैनिक ओमप्रकाश द्विवेदी शामिल थे।
 

Created On :   18 Feb 2020 2:12 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story