डम्पर से कुचलकर हत्या करने वालों का निकाला जुलूस

A procession taken out for those who were crushed to death by a dumper
डम्पर से कुचलकर हत्या करने वालों का निकाला जुलूस
आरोपियों को पैदल ही कोर्ट लेकर पहुँची पुलिस, कच्ची शराब की तस्करी बंद होने पर दिया था वारदात को अंजाम डम्पर से कुचलकर हत्या करने वालों का निकाला जुलूस



डिजिटल डेस्क जबलपुर। तिलवारा थाना क्षेत्र के ग्राम नारायणपुर में सोमवार की देर रात 46 वर्षीय व्यक्ति शिवम कुशवाहा की डम्पर से कुचलकर हत्या कर दी गयी थी। इस सनसनीखेज हत्या के मामले में पुलिस ने मुख्य आरोपी सहित 3 को हिरासत में लिया और बुधवार को आरोपियों का जुलूस निकाला गया। पुलिस उन्हें पैदल लेकर ही कोर्ट तक पहुँची। इस हत्याकांड के दो अन्य आरोपी अभी फरार बताए जा रहे हैं। इस हत्याकांड की मुख्य वजह आरोपियों का कच्ची शराब व रेत का अवैध कारोबार का विरोध करना बताया गया है।
ज्ञात हो कि ग्राम नारायणपुर निवासी शिवम कुशवाहा राजमिस्त्री का काम करता था। सोमवार को मजदूरी करने के बाद वह घर लौटा और माँ अनीता के हाथ में मजदूरी से मिले पैसे रखकर कुछ देर में आने की बात कहकर घर से निकला था। वह अपने साथियों के साथ क्षेत्र में स्थित एक ढाबा के पास खड़ा था वहाँ पर अनिल उर्फ अन्नी पंद्रो के साथ राजेश, मिलन, सुनील और मम्मा नामक व्यक्ति ने शिवम से मारपीट की थी। इस घटना की रिपोर्ट दर्ज कराकर लौटते समय अन्नी पंद्रो व उसके साथियों ने मिलकर शिवम की डम्पर से कुचलकर हत्या कर दी थी। इस हत्याकांड में पुलिस ने अन्नी पंद्रो, राजेश व मिलन को गिरफ्तार किया। बुधवार को तीनों आरोपियों को थाने से पैदल घटना स्थल तक ले जाया गया। पुलिस के अनुसार दो आरोपी राजेश व मिलन को कोर्ट में पेश किया गया जहाँ उन्हें न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेजा गया वहीं मुख्य आरोपी अन्नी पंद्रो को गुरुवार को कोर्ट में पेश किया जाएगा। वहीं एक अन्य आरोपी मम्मा का असली नाम गोविंद कोरी है और वह लार्डगंज कछियाना क्षेत्र का रहने वाला है वह कुछ वर्षों से नारायणपुर गाँव व आसपास कच्ची शराब की सप्लाई करता था।
बाइक दिलाकर लौट गयी पुलिस-
उधर परिजनों का कहना है कि ढाबा के पास शिवम से मारपीट होने के बाद वह अपनी बाइक वहीं छोड़कर रिपोर्ट दर्ज कराने थाने पहुँचा था। एफआईआर दर्ज करने के बाद पुलिस उसके साथ ढाबे तक गयी थी और उसकी बाइक दिलाकर वापस लौट आई थी। अगर उसी दौरान घेराबंदी कर आरोपियों को पकड़ लिया जाता तो शिवम की जान बचाई जा सकती थी।
अमित से हुआ था विवाद-
जानकारों के अनुसार अवैध शराब बेचने की बात को लेकर अन्नी पंद्रो व उसके साथियों का गाँव में रहने वाले अमित कुशवाहा से विवाद हुआ था। अमित व उसकी समाज के लोग अवैध शराब बिकने से परेशान थे और उनके द्वारा पुलिस को सूचना दी जाने के कारण अवैध कारोबार बंद होने से अन्नी व उसके साथियों ने वारदात को अंजाम दिया।

 

Created On :   11 Aug 2021 11:15 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story