वाशिंग पाउडर बेचने के नाम पर लगाया सवा लाख का चूना

A quarter of a million lime was put in the name of selling washing powder
 वाशिंग पाउडर बेचने के नाम पर लगाया सवा लाख का चूना
 वाशिंग पाउडर बेचने के नाम पर लगाया सवा लाख का चूना

डिजिटल डेस्क सतना। वाशिंग पाउडर से तांबे-पीतल के पुराने बर्तन  और सोने-चांदी के गहने चमकाने की आड़ में दो बदमाशों ने कोठी के एक व्यापारी को सवा लाख का चूना लगा दिया। जिसकी शिकायत पीडि़त ने पुलिस थाने में दर्ज कराई है। इस संबंध में हासिल जानकारी के मुताबिक वार्ड क्रमांक 7 निवासी बलदाऊ ताम्रकार पुत्र स्व. ्रप्रकाशचंद ताम्रकार रविवार दोपहर को दुकान पर थे,तब लगभग 1 बजे दो अज्ञात युवक पाउडर बेचने के लिए उनके घर पहुंचे और बातों-बातों में बर्र्तन व गहने चमकाने का झांसा देकर डेढ़ तोला सोने की चेन, एक तोला के झुमके और 5 तोला चांदी की पायल घर की महिलाओं से निकलवा ली। बदमाशों ने एक बर्तन में पाउडर का घोल बनाकर सफाई करने का नाटक कर असली गहने गायब कर दिए। फिर महिलाओं को बातों की जाल में उलझाकर चंपत हो गए। काफी देर बाद जब महिलाओं ने बर्तन खोलकर देखा तो उसमें जेवर नहीं थे। यह बात पता चलते ही घर में हड़कंप मच गया और फौरन ही बलदाऊ को सूचना दी गई,जिन्होंने परिजनों से बात करने के बाद थाने जाकर रिपोर्र्ट दर्ज कराई। बताया गया कि गहनों की कीमत सवा लाख रुपए से ज्यादा थी।
 

Created On :   28 Sept 2020 6:04 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story