गधेरी के जंगल में चल रही थी कच्ची शराब की फैक्ट्री, पुलिस ने दी दबिश, 5000 लीटर लाहन किया नष्ट

A raw liquor factory was running in the forest of Geshari, the police gave a damn, destroyed 5000 liters of water
गधेरी के जंगल में चल रही थी कच्ची शराब की फैक्ट्री, पुलिस ने दी दबिश, 5000 लीटर लाहन किया नष्ट
गधेरी के जंगल में चल रही थी कच्ची शराब की फैक्ट्री, पुलिस ने दी दबिश, 5000 लीटर लाहन किया नष्ट


डिजिटल डेस्क जबलपुर। गधेरी के जंगल में कच्ची शराब की फैक्ट्री संचालित की जा रही थी। इसके साथ ही यहां पर अवैध शराब को उतारने का ठिकाना बनाया गया था। मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने दबिश देते हुए शराब बनाने में उपयोग किए जाने वाले 5000 लीटर लाहन और शराब की भट्यिां नष्ट की हैं। कार्रवाई के दौरान मौके पर हड़कंप की स्थिति निर्मित रही।  
इस संबंध में थाना प्रभारी खमरिया सुश्री निरूपा पाण्डे के नेतृत्व में गठित टीम ने गधेरी के जंगल में दबिश देते हुए 25 ड्रमों में भरा हुआ लगभग 5000 लीटर लाहन नष्ट किया गया है। सुश्री पाण्डे ने बताया कि  आज दिनॉक  14-1-21 को ग्राम गधेरी  के जंगल में ढोलक घाट के पास  अवैध शराब उतारे जाने की विश्वसनीय मुखबिर की सूचना पर योजनाबद्ध तरीके से दबिश दी गयी। पुलिस को देखकर शराब बनाने वाले जंगल में  भागने  में सफल हो गए।  मौके आसपास झाडिय़ों में 25  ड्रमों में लगभग 5000 लीटर लाहन भरा हुआ मिला, ड्रमों में भरा 5000 लीटर लाहन जिससे लगभग 2000 लीटर शराब बनायी जाती को मौके पर ही पुलिस टीम के द्वारा नष्ट किया गया है।  
उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी खमरिया सुश्री निरूपा पाण्डे,  सहायक उप निरीक्षक विनोद पटेल, आरक्षक, शिव प्रसाद,  तिलक, नीलकंठ पटेल, वशिष्ठ यादव, बहादुर शमशेर सिंह, महिला आरक्षक दुर्गा श्रीवास्तव,   की सराहनीय भूमिका रही।

Created On :   14 Jan 2021 7:50 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story