अंबाड़ा खुर्द के पास पुरानी खदान के गड्ढे में मिला सड़ा-गला शव

A rotten body found in an old mine pit near Ambada Khurd
अंबाड़ा खुर्द के पास पुरानी खदान के गड्ढे में मिला सड़ा-गला शव
पांढुर्ना पुलिस जांच में जुटी, एफएसएल टीम ने किया मुआयना, जुटाए तथ्य अंबाड़ा खुर्द के पास पुरानी खदान के गड्ढे में मिला सड़ा-गला शव


डिजिटल डेस्क छिंदवाड़ा/पांढुर्ना।  शनिवार की दोपहर बेलोना मार्ग पर अंबाड़ा खुर्द के समीप पुरानी खदान के गड्ढे में भरे पानी में शव मिलने से सनसनी फैल गई। खबर मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंच गई। मामले की गंभीरता को देखते हुए छिंदवाड़ा से आई एफएसएल की टीम की निगरानी में शव को गड्ढे के बाहर निकाला गया। इस संबंध में एसडीओपी रोहित लखारे ने बताया कि प्रथम दृष्टया मामला हत्या से जुड़ा नजर आ रहा है। फिलहाल शव की पहचान नहीं हो सकी है। एफएसएल टीम के अनुसार शव तीन-चार दिन पुराना होना बताया जा रहा है। शव बुरी तरह सड़-गल गया है। मृतक के हाथ में गौरव नाम लिखा है।
पुलिस ने मृतक की पहचान को लेकर पांढुर्ना पुलिस थाने के आसपास के सभी थानों में सूचना देकर गुमशुदगी की जानकारी ली है। मामले की गंभीरता को देखते हुए एसडीओपी रोहित लखारे और टीआई केएस परते सहित बड़चिचोली चौकी प्रभारी आशिष भीमटे व नांदनवाड़ी चौकी प्रभारी दिनेश बघेल और अमला मौके पर पहुंच गया था।
शरीर पर मिले चोट के निशान
मिली जानकारी के अनुसार मृतक के शरीर पर गहरे चोट के निशान मिले है। गला कटना और शव को नीचे उतारने के लिए कमर में रस्सी बंधी होने की बात सामने आई है। शनिवार को शव दिखने के बाद अंबाड़ा खुर्द के युवक करण ने 100 डायल को सूचना दी थी। जिसके बाद पुलिस प्रशासन ने मौके पर पहुंचकर विवेचना शुरू कीं। मामले की विवेचना में महाराष्ट्र के थानों से भी संपर्क कर गुम इंसानों की जानकारी जुटाई जा रही है।

 

Created On :   9 July 2022 10:40 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story