पुलिस की अनदेखी से युवक की मौत

A severely injured young man died due to negligence of police
पुलिस की अनदेखी से युवक की मौत
पुलिस की अनदेखी से युवक की मौत

डिजिटल डेस्क, जबलपुर। पुलिस की लालफीताशाही तथा आम आदमी के साथ किए जाने वाले निर्दयी व्यवहार के कारण यहां असमय एक युवक की जान चली गई। साहब मेरा बेटा मर जाएगा, जल्दी से इसे अस्पताल ले चलो, करीब 15 मिनट तक ऑटो में तड़पते हुए बेटे को गोद में लेकर बैठी मां जोर-जोर से चिल्लाती रही, लेकिन पुलिस इत्मिनान से मुलायजा फॉर्म भरने और जुगाल करने में लगी रही, जिसके कारण अस्पताल पहुंचने से पहले ही युवक की मौत हो गई। ये शर्मसार करने वाली घटना  घमापुर थाने में हुई। इतनी संगीन लापरवाही के बाद भी पुलिस कर्मियों के माथे पर शिकन तक नहीं आई और दु:खी परिवार के विरोध करने पर उन्हें डांटती रही। युवक की मौत के बाद पुलिस ने उसके पड़ोसी के खिलाफ हत्या का प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू की।

दरअसल घमापुर सिद्धबाबा निवासी रवि साहू 24 वर्ष रविवार की शाम अपने घर के बाहर दोस्तों के साथ बैठा हुआ था। इलाके का मनीष साहू नामक युवक कुछ लोगों के साथ बैठकर समीप ही शराब पी रहा था। इसी दौरान करीब 5 बजे उसकी रवि से कहासुनी हो गई और मनीष ने रवि के साथ मारपीट शुरू कर दी। बाएं कान के नीचे रवि को गंभीर चोट लगी और वो बेहोश होकर गिर गया। आवाजें सुनकर रवि की मां नमिता साहू और उसकी बहन निकली, जिन्हें देखकर मनीष व अन्य युवक भाग निकले। नमिता रवि को ऑटो में लेकर तत्काल घमापुर थाने पहुंची और पुलिस को घटना की जानकारी दी। रवि नमिता की गोद में लेटा हुआ था, वो अर्धबेहोशी की हालत में लगातार उल्टी साँसे ले रहा था, जिसके कारण नमिता ने थाने पहुंचकर पुलिस कर्मियों से जल्दी बेटे को अस्पताल ले चलने के लिए कहा। लेकिन पुलिस कर्मी मुलायजा फार्म भरने में लगे रहे, रवि लगातार तड़प रहा था, लेकिन पुलिस ने फार्म भरने में 15 मिनट लगा दिए। जिसके कारण रास्ते में ही रवि की मौत हो गई। पुलिस ने रवि साहू की मौत के मामले में मनीष साहू के खिलाफ धारा 302 का अपराध दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।  

मनीष से भिड़ गई रवि की बहन
घटना के दौरान आवाजें सुनकर रवि की बड़ी बहन रिंकी साहू दौड़कर घर से निकली और मनीष से भिड़ गई। रिंकी ने मनीष को पकड़ने की कोशिश भी की, लेकिन वो भाग गया। नस फटने से हुई रवि की मौत रवि के शरीर में कोई उजागर चोट नहीं दिख रही थी, लेकिन उसकी बायीं कनपटी की नस फट गई थी, जिसके कारण उसकी मौत हुई है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार पुलिस समय रहते रवि को अस्पताल पहुंचा देती तो शायद रवि की जान बच सकती थी।

इकलौता बेटा था रवि
रवि के पिता का करीब 12 वर्ष पूर्व देहांत हो चुका है। तीन बहनों में सबसे छोटा रवि मां का इकलौता बेटा और बहनों का इकलौता भाई था। रवि केटरिंग में खाना बनाने का ठेका लेता था और अपनी मां व छोटी बहन का पालन-पोषण करता था। रवि की मौत से उसकी मां और बहनें गहरे सदमे में हैं। संजीव उइके के अनुसार साहू मोहल्ला सिद्ध बाबा निवासी मनीष साहू के खिलाफ हत्या का प्रकरण दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया है।

 

Created On :   4 Feb 2019 1:26 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story