स्मार्ट वॉच से लॉ का स्टूडेंट कर रहा था नकल, घड़ी में ही स्टोर थी पूरी किताब

a student of law caught for cheating, he was copying with help of smart watch
स्मार्ट वॉच से लॉ का स्टूडेंट कर रहा था नकल, घड़ी में ही स्टोर थी पूरी किताब
स्मार्ट वॉच से लॉ का स्टूडेंट कर रहा था नकल, घड़ी में ही स्टोर थी पूरी किताब

  डिजिटल डेस्क जबलपुर। मुन्ना भाई एमबीबीएस फिल्म की तर्ज पर रादुविवि के बीएएलएलबी के एक छात्र ने नकल में मोबाइल का ही सहारा लिया। हालांकि मुन्ना भाई तो मोबाइल के पुराने स्वरूप से नकल करता था और हैंडसफ्री का इस्तेमाल कर नकल करता था, पर यह आधुनिक मुन्ना भाई स्मार्ट वॉच से नकल करता हुआ पकड़ा गया। महंगी स्मार्ट वॉच में उसने लॉ की पूरी किताब ही स्टोर कर रखी थी और उसके जरिए नकल कर रहा था। जब पर्यवेक्षकों की नजर पड़ी कि छात्र बार-बार घड़ी क्यों देख रहा है तब कुछ शक हुआ। शक उस समय और गहरा गया, जब देखा गया कि उसकी घड़ी काफी कीमती और बड़ी है। इसके बाद उसकी जांच कराई गई और उसके खिलाफ नकल का प्रकरण बना। रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय के परीक्षा नियंत्रक डॉ. राकेश वाजपेई ने बताया कि गतदिवस विवि में बीएएलएलबी तृतीय सेमेस्टर की परीक्षा थी। इसमें एक छात्र घड़ी के जरिए नकल कर रहा था। विभाग प्रमुख प्रो. दिव्या चंसोरिया की शिकायत पर विवि की टीम मौके पर पहुंची और छात्र को अलग ले जाकर जब उसकी घड़ी की जांच की गई तो सभी हैरान रह गए, क्योंकि उसकी घड़ी में जो चिप थी उसमें पूरी किताब स्टोर थी और स्क्रीन पर एक-एक पेज सामने आ रहे थे। इसके जरिए वह आसानी से नकल कर रहा था। जब यह  साबित हो गया कि छात्र नकलची है तब उसके खिलाफ मामला बना।
महंगी घड़ी जब्त कर ली गई- बताया जाता है कि जैसे ही छात्र की घड़ी जब्त की गई, वह गिड़गिड़ाने लगा कि उसकी घड़ी वापस की जाए क्योंक वह महंगी है। पर विवि के अधिकारी घड़ी इसलिए वापस नहीं दे पा रहे थे कि घड़ी ही सुबूत के तौर पर इस्तेमाल होगी। फिलहाल यह मामला नकल प्रकरण समिति के पास जाएगा और वहां घड़ी की बारीकी से जांच की जाएगी, इसके बाद निर्णय लया जाएगा।

 

Created On :   20 Dec 2017 1:23 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story