- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- फर्जी फेसबुक आईडी बनाकर छात्रा को...
फर्जी फेसबुक आईडी बनाकर छात्रा को कर रहा था बदनाम
डिजिटल डेस्क जबलपुर। फर्जी फेसबुक आईडी बनाकर एक कॉलेज छात्रा से दोस्ती करने वाला सिरफिरा उसे मिलने के लिए बुला रहा था, लेकिन छात्रा के इनकार करने पर उसने छात्रा को बदनाम करने की नीयत से उसकी फोटो एडिट कर फेसबुक पर अपलोड कर छात्रा के परिचितों व रिश्तेदारों को भेज दी थी। जानकारी लगने पर पीडि़त छात्रा द्वारा स्टेट साइबर सेल में शिकायत की गयी थी जिस पर कार्रवाई करते हुए साइबर टीम ने आरोपी को गिरफ्तार किया है।
सूत्रों के अनुसार विशेष पुलिस महानिदेशक राजेन्द्र कुमार एवं अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक मिलिन्द कानस्कर द्वारा अपराधों को लेकर दिये गये निर्देशों के परिपालन में एसपी अंकित शुक्ला ने छात्रा की शिकायत को गंभीरता से लेते हुए साइबर टीम को प्रकरण की जाँच के निर्देश दिए थे। जाँच के दौरान आरोपी संजय सिंह कौरव उम्र 21 वर्ष होना पाया गया। उसने गुप्ता आराधना नाम से फर्जी फेसबुक आईडी बनाकर पीडि़त छात्रा से दोस्ती की और फिर उससे बात करने लगा। वह अक्सर छात्रा से उसकी प्राइवेट फोटो की माँग करता था। छात्रा द्वारा फोटो नहीं दिए जाने पर आरोपी ने छात्रा की फेसबुक आईडी पर अपलोड फोटो को ही अश्लील फोटो में मार्फ कर उसके दोस्तों व रिश्तेदारों को भेज कर मिलने का दबाव बना रहा था और उसे बदनाम करने की धमकी दे रहा था। जाँच उपरांत साइबर टीम ने आरोपी संजय कौरव को गिरफ्तार किया।
यू-ट्यूब से सीखा फोटो बनाना
पूछताछ के दौरान आरोपी ने कबूल किया कि उसने यू-ट्यूब से फोटो मार्फ करना सीखा था और गूगल प्ले स्टोर से कई तरह के फोटो एडिटर ऐप डाउनलोड करके आवेदिका की फोटो मार्फ की थी।
अश्लील बातें करने का शौक
आरोपी का कहना था कि उसे महिलाओं से दोस्ती कर अश्लील बातें करने का शौक है इसी मकसद से उसने छात्रा को अपने जाल में फँसाया और फेसबुक के माध्यम से ही उसकी अश्लील फोटो की माँग कर रहा था। मकसद में कामयाब न होने पर वह छात्रा को बदनाम करने की धमकी दे रहा था।
Created On :   19 Nov 2019 3:03 PM IST