शर्मनाक: कोचिंग में स्टूडेंट के साथ रिश्तेदारटीचर ने किया रेप, फरार

a student was raped by his teacher
शर्मनाक: कोचिंग में स्टूडेंट के साथ रिश्तेदारटीचर ने किया रेप, फरार
शर्मनाक: कोचिंग में स्टूडेंट के साथ रिश्तेदारटीचर ने किया रेप, फरार

डिजिटल डेस्क, जबलपुर। स्टूडेंट और टीचर के पवित्र रिश्ते को शर्मसार करने का मामला सामने आया है यहां एक टीचर ने 9वीं की स्टूडेंट के साथ रेप किया। बताया जा रहा है कि आरोपी स्टूडेंट का दूर का रिश्तेदार है। घटना लार्डगंज थाना के उखरी क्षेत्र की है। यहां कोचिंग में पढ़ने वाली 9वीं की स्टूडेंट के साथ एक टीचर ने रेप किया। रेप के बाद टीचर ने स्टूडेंट को धमकाया कि यदि किसी को बताया तो वह उसे जान से मार देगा। स्टूडेंट ने घर पहुंचकर परिजनों को घटना की जानकारी दी। इसके बाद थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई गई। पुलिस ने धारा 376 और पास्को एक्ट का प्रकरण दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है।

 

बताया जा रहा है कि राइट टाउन क्षेत्र के एक सरकारी स्कूल में पढ़ने वाली 14 वर्षीय स्टूडेंट रानू (बदला हुआ नाम) महाराजपुर में अपने मामा के घर रहकर पढ़ाई कर रही है। अंग्रेजी और गणित विषय में कमजोर होने की वजह से वह पिछले एक महीने से बल्देवबाग में रहने वाले 35 वर्षीय रवि मिश्रा के यहां कोचिंग पढ़ने जा रही थी। 25 अक्टूबर को रानू सुबह 10 बजे कोचिंग पहुंची। रवि ने सभी छात्रों को पढ़ाने के बाद रानू को रोक लिया। अकेले का फायदा उठाते हुए उसने रानू के साथ रेप कर दिया। इसके बाद रवि ने स्टूडेंट को धमकाया कि यदि किसी से कुछ बताया तो वह उसे जान से मार देगा। 

 

मामा का दोस्त और दूर का रिश्तेदार है आरोपी 

रेप करने वाला टीचर स्टूडेंट के मामा का दोस्त है। वह उनका दूर का रिश्तेदार भी लगता है। इसकी वजह से स्टूडेंट को उसके पास कोचिंग पढ़ने की भेजा गया। बताया जा रहा है कि जब टीचर ने स्टूडेंट को अकेले में रोका तो वह विश्वास करके रुक गई। अकेलेपन का फायदा उठाकर उसने घटना को अंजाम दे दिया।

Created On :   28 Oct 2017 1:14 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story