बिना इलाज शिक्षक ने दम तोड़ा, मंत्री की अनुशंसा भी नहीं मानी डीईओ ने

a suspended teacher died due to sickness
बिना इलाज शिक्षक ने दम तोड़ा, मंत्री की अनुशंसा भी नहीं मानी डीईओ ने
बिना इलाज शिक्षक ने दम तोड़ा, मंत्री की अनुशंसा भी नहीं मानी डीईओ ने

डिजिटल डेस्क जबलपुर । आरक्षा के सरकारी स्कूल में पदस्थ एक शिक्षक को साधारण से मामले में जिला शिक्षा अधिकारी ने निलम्बित कर दिया। शिक्षक कई मर्तबा डीईओ से मिला और निलम्बन समाप्त करने की मांग की। डीईओ नहीं माने। शिक्षक परेशान होकर राज्यमंत्री शरद जैन के पास पहुंचा और बताया कि उसके बेटे के साथ उसकी खुद की भी तबीयत खराब रहने लगी है, कई डॉक्टरों के पर्चे भी दिखाए। मंत्री जैन ने मानवता की खातिर डीईओ को अनुशंसा की कि शिक्षक का निलम्बन समाप्त किया जाए। इसके बाद भी डीईओ नहीं माने और यही कारण था कि शिक्षक गहरे अवसाद में चले गए और अंतत:  उनकी मृत्यु हो गई। मप्र तृतीय वर्ग शासकीय कर्मचारी संघ ने पूरी तरह डीईओ को दोषी करार देते हुए मांग की है िक यदि जल्द ही मृतक शिक्षक का निलम्बन समाप्त नहीं किया गया तो ऐसा प्रदर्शन होगा, जिसकी कल्पना नहीं की जा सकती।
मध्यप्रदेश तृतीय वर्ग शासकीय कर्मचारी संघ ने जारी वक्तव्य में बताया कि मनोज कटारे सहायक शिक्षक शासकीय माध्यमिक शाला आरक्षा संकुल केन्द्र नुनसर पाटन जिला जबलपुर की निलम्बन में ही मृत्यु हो गई। श्री कटारे को अगस्त में निलम्बित किया गया था। उन्होंने कई बार जिला शिक्षा अधिकारी से मुलाकात कर निलम्बन समाप्त करने की अपील की, पर उन्होंने ध्यान नहीं दिया और निलम्बन बरकरार रहा। इसी बीच श्री कटारे की तबीयत बिगड़ती गई और बीमारी की हालत में ही उन्होंने फिर डीईओ और राज्यमंत्री से मुलाकात की, इस पर राज्यमंत्री ने तो उनकी मांग को सुना और कार्रवाई के निर्देश भी डीईओ को दिए, पर इसके बाद भी डीईओ ने कोई भी रिस्पांस नहीं दिया। कर्मचारी संघ का आरोप है कि यदि डीईओ बीमारी को देखते हुए कोई भी सकारात्मक कदम उठाते, तो आज श्री कटारे हमारे बीच होते। इस मामले से पूरा शिक्षा विभाग सन्न है और डीईओ के खलाफ आक्रोश ज्वालामुखी बन गया है।
कलेक्टर से की हस्तक्षेप की मांग
इस मामले को लेकर आज कर्मचारी संघ के योगेन्द्र दुबे, अर्वेन्द्र राजपूत, अवधेश तिवारी, अटल उपाध्याय, राबर्ट मार्टिन, राजीव उपाध्याय, वीरेन्द्र तिवारी, घनश्याम पटेल, चंदु जाउलकर, संजय यादव, संजय उपाध्याय, पीके सिंह, अरुण दुबे आदि ने कलेक्टर महेश चंद्र चौधरी को ज्ञापन सौंपा और शीघ्र ही उचित कार्रवाई की मांग की। इसके साथ ही यह भी कहा िक अब तो निलम्बन समाप्त कराया जाए, ताकि शिक्षक के परिजनों को राशि का भुगतान हो सके।
अनुकम्पा नियुक्ति में देर न हो
 यह भी कहा गया कि शिक्षक के आश्रितों को तत्काल अनुकम्पा नियुक्ति प्रदान करने की कार्रवाई की जाए, ताकि परिजनों को कसी के सामने हाथ न फैलाना पड़ें। इसके अलावा डीईओ की संवेदनहीनता की जांच कराने की मांग भी की गई है।

 

Created On :   30 Nov 2017 1:22 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story