- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- सतना
- /
- अगवा हुआ टीचर, पत्नी को फोन कर 10...
अगवा हुआ टीचर, पत्नी को फोन कर 10 लाख रूपए की मांगी फिरौती

डिजिटल डेस्क, सतना। नयागांव थाना क्षेत्र के थर पहाड़ के इलाके से शुक्रवार शाम को 2 शिक्षकों के अगवा होने का मामला सामने आया था। शनिवार को अज्ञात बदमाशों द्वारा अगवा हुए दोनों शिक्षकों के घर पर फिरौती की मांग की गई। जानकारी के अनुसार शनिवार को अज्ञात नंबर से सहायक शिक्षक फूल सिंह की पत्नी को फोन कर 10 लाख रूपए की फिरौती मांग की गई। वहीं पप्पू उर्फ पुष्पेन्द्र पटेल के भाई रामनिवास को फोन कर रकम तैयार रखने की धमकी दी गई। मामले की शिकायत पुलिस से की गई जिसके बाद सतना पुलिस ने रीवा पुलिस के साथ-साथ बांदा और कर्वी की पुलिस के साथ मिलकर संयुक्त अभियान छेड़ दिया है। बताया गया है कि डकैतों ने पहली बार फोन किया तो सहायक शिक्षक की पत्नी ने गंभीरता से नहीं लिया पर जब दूसरी बार फोन आया तो वह घबरा गई और परिजन को बताते हुए पुलिस तक सूचना भिजवा दी।
एसपी ने डाला डेरा, 7 टीमें गठित
साल के आखिर में दो शिक्षकों के अपहरण की खबर से हरकत में आई पुलिस ने सकुशल रिहाई के लिए पूरी ताकत झोंक दी है। पुलिस अधीक्षक राजेश हिंगणकर ने शुक्रवार रात से ही चित्रकूट में डेरा डाल दिया है तो रामपुर टीआई व एडी दस्ता प्रभारी अनिमेष द्विवेदी को भी बुला लिया है। उनके अलावा प्रत्येक थाने से दो-दो जवान सर्चिंग के लिए चिन्हित कर तराई में उतार दिए गए हैं जिले के थानों व पुलिस लाइन से 9 इंस्पेक्टर व 2 दर्जन सब इंस्पेक्टर समेत कुल 80 अधिकारी-कर्मचारी बदमाशों की घेराबंदी कर रहे हैं। इसके लिए 7 टीमों का गठन कर इंस्पेक्टर स्तर के अधिकारियों को कमान सौंपते हुए प्रत्येक दल में दो-दो एसआई शामिल किए गए हैं।
ऐसे हुआ अपहरण
गौरतलब है कि थर पहाड़ निवासी फूल सिंह पुत्र जंगी गोंड़ अपने गांव की ही शासकीय स्कूल में सहायक शिक्षक है, जबकि डेढ़ी निवासी पप्पू उर्फ पुष्पेन्द्र पटेल पुत्र बब्बी अतिथि शिक्षक के तौर पर कार्यरत हैं। दोनों लोग शुक्रवार शाम करीब 4 बजे स्कूल से छुट्टी होने के बाद गुप्त गोदावरी की तरफ आ रहे थे तब रास्ते में ही हथियारबंद बदमाशों ने दोनों को अगवा कर लिया और पहाड़ की तरफ ले गए। शिक्षकों के मोबाइल भी तभी से बंद हैं। रात भर इंतजार करने के बाद पप्पू पटेल के भाई रामनिवास पटेल की रिपोर्ट पर आईपीसी की धारा 364ए व 11/13 एडी एक्ट के तहत कायमी कर ली गई। डकैतों के डर से ही फूल सिंह ने कुछ माह पूर्व गांव छोडक़र परिवार समेत गुप्त गोदावरी में डेरा जमा लिया था। वह यहीं से स्कूल आता-जाता था। अगवा होने के 18 घंटे बाद तक फिरौती का फोन नहीं आया तो परिजन के साथ-साथ हैरत में पड़ गई थी।
Created On :   24 Dec 2017 11:12 PM IST