अंतिम सैल्यूट: ड्यूटी के दौरान हादसे की शिकार हुई विभा को पुष्पांजलि अर्पित कर दी विदाई 

A tearful farewell to the brave lady constable Vibha Dwivedi
अंतिम सैल्यूट: ड्यूटी के दौरान हादसे की शिकार हुई विभा को पुष्पांजलि अर्पित कर दी विदाई 
अंतिम सैल्यूट: ड्यूटी के दौरान हादसे की शिकार हुई विभा को पुष्पांजलि अर्पित कर दी विदाई 

डिजिटल डेस्क, सतना। वीआईपी डयूटी के दौरान उचेहरा स्टेशन में हादसे की शिकार महिला आरक्षक विभा द्विवेदी की पार्थिव देह को यहां पुलिस अधीक्षक संतोष सिंह गौर ने पुष्पांजलि अर्पित कर अंतिम विदाई दी। जिला अस्पताल परिसर में बेहद गमगीन माहौल के बीच एक-एक कर एडीशनल एसपी आररएस प्रजापति, रिजर्व इंस्पेक्टर राहुल देवलिया, सिविल लाइन टीआई सतीश द्विवेदी, अस्पताल की चौकी प्रभारी शारदा शिवानी समेत अन्य सहकर्मियों ने भी पुरनम श्रद्धांजलि दी। इससे पहले डॉक्टरों की दो सदस्यीय टीम से पोस्ट मार्टम कराया गया। टीम में डा.जसपाल बीना और डा. एचके अग्रवाल शामिल थे। 21 वर्षीया विभा, वर्ष 2017 बैच की कांस्टेबल थीं।

हर आंख में आंसू
अंतिम विदाई के वक्त हर आंख में आंसू थे। महिला आरक्षक विभा की करीबी सहकर्मियों का रो-रो कर बुरा हाल था। उनकी कई सहेलियां तो बार-बार अचेत हो रही थीं। इनमें से किसी को यकीन नहीं हो रहा था कि आखिर पल भर में ये क्या हो गया? पार्थिव देह लेने के लिए यहां पहुंचे मृतिका विभा द्विवेदी के पिता विजय द्विवेदी और भाई को पुलिस अधीक्षक श्री गौर ने ढांढस बंधाया।

 


सरकारी नियमों के तहत 1 लाख की प्रारंभिक सहायता का चेक भी प्रदान किया गया। पुलिस सूत्रों ने बताया कि शुक्रवार को ही विभा की पार्थिव देह का अंतिम संस्कार गार्ड ऑफ ऑनर के साथ उनके पैतृक गांव हनुमना थाना क्षेत्र के ढाबा में किया गया। 

अनहोनी पर जोर नहीं
पुलिस ने बताया कि पुलिस लाइन में पदस्थ कांस्टेबल (बैच नंबर 388) विभा द्विवेदी की बिरसिंहपुर में सीएम की ड्यूटी पर थीं। मुख्यमंत्री की सभा खत्म होने के बाद अन्य सहयोगियों के साथ उन्हें उचेहरा पहुंचने के निर्देश दिए, लेकिन इससे पहले कि वो यहां पहुंच पातीं उनकी सरकारी बस छूट गई। लिहाजा वो अपनी साथी आरक्षक  विद्या साकेत (बैच नंबर 301) और मोनिका  बघेल (बैच नंबर 377) के साथ सतना स्टेशन पहुंचीं और अनजाने में  महानगरी एक्सप्रेस में बैठ गईं। इस गाड़ी का उचेहरा में स्टापेज नहीं है। तकरीबन साढ़े 9 बजे जैसे ही ट्रेन प्लेटफार्म पर पहुंची।

महानगरी  की रफ्तार धीमी पड़ने पर तीनों महिला आरक्षक उतरने लगीं। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि इसी बीच विभा का संतुलन बिगड़ा और वो प्लेटफार्म पर ही गिर पड़ीं। गंभीर रुप से घायल विभा को जीआरपी के चौकी प्रभारी संतोष तिवारी ने अपनी सरकारी गाड़ी से उचेहरा अस्पताल भेजा। जहां से उन्हें जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया। मगर बावजूद इसके उन्हें बचाया नहीं जा सका। 

Created On :   21 July 2018 1:52 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story