पेड़ से अमरूद तोड़ते समय कुएं में गिरी किशोरी की मौत

A teenager fell in a well while breaking guava from a tree
पेड़ से अमरूद तोड़ते समय कुएं में गिरी किशोरी की मौत
पेड़ से अमरूद तोड़ते समय कुएं में गिरी किशोरी की मौत

डिजिटल डेस्क  सतना। अमरपाटन थाना अंतर्गत भीषमपुर गांव में शाम को 16 वर्षीय निधि पटेल पुत्री कमलेश की कुएं में गिरने से मौत हो गई।  लिहाजा पंचनामा और पोस्टमार्टम के साथ डायटम टेस्ट के लिए फीमर बोन सुरक्षित रख ली गई है। पुलिस ने बताया कि किशोरी अपनी छोटी बहन जित्तू के साथ पेड़ पर चढ़कर अमरूद तोड़ रही थी, तभी संतुलन बिगडऩे से वह कुएं में जा गिरी। रात में डर के कारण उसने किसी को कुछ नहीं बताया, जिससे परिजन और ग्रामीण हत्या का संदेह जताने लगे। हालांकि सुबह बालिका ने घटनाक्रम की सच्चाई बता दी, तब कुएं में तलाश करते हुए नीतू का शव बरामद कर लिया गया। उसके एक  हाथ में अमरूद रखने के लिए दुपट्टा भी बंधा हुआ था, जिसमें एक अमरूद मिलने से हत्या की आशंका खारिज हो गई। 
एसपी ने की पूछताछ
इस खबर को गंभीरता से लेते हुए पुलिस अधीक्षक रियाज इकबाल शाम को अमरपाटन पहुंचे और मृतिका के परिजन व चश्मदीद छोटी बहन से बात की तो लड़की ने पूर्व में दिए गए बयान को ही दोहरा दिया। उन्होंने घटना स्थल का भी मुआयना किया।

Created On :   12 Aug 2020 6:47 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story