- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- सतना
- /
- पेड़ से अमरूद तोड़ते समय कुएं में...
पेड़ से अमरूद तोड़ते समय कुएं में गिरी किशोरी की मौत

डिजिटल डेस्क सतना। अमरपाटन थाना अंतर्गत भीषमपुर गांव में शाम को 16 वर्षीय निधि पटेल पुत्री कमलेश की कुएं में गिरने से मौत हो गई। लिहाजा पंचनामा और पोस्टमार्टम के साथ डायटम टेस्ट के लिए फीमर बोन सुरक्षित रख ली गई है। पुलिस ने बताया कि किशोरी अपनी छोटी बहन जित्तू के साथ पेड़ पर चढ़कर अमरूद तोड़ रही थी, तभी संतुलन बिगडऩे से वह कुएं में जा गिरी। रात में डर के कारण उसने किसी को कुछ नहीं बताया, जिससे परिजन और ग्रामीण हत्या का संदेह जताने लगे। हालांकि सुबह बालिका ने घटनाक्रम की सच्चाई बता दी, तब कुएं में तलाश करते हुए नीतू का शव बरामद कर लिया गया। उसके एक हाथ में अमरूद रखने के लिए दुपट्टा भी बंधा हुआ था, जिसमें एक अमरूद मिलने से हत्या की आशंका खारिज हो गई।
एसपी ने की पूछताछ
इस खबर को गंभीरता से लेते हुए पुलिस अधीक्षक रियाज इकबाल शाम को अमरपाटन पहुंचे और मृतिका के परिजन व चश्मदीद छोटी बहन से बात की तो लड़की ने पूर्व में दिए गए बयान को ही दोहरा दिया। उन्होंने घटना स्थल का भी मुआयना किया।
Created On :   12 Aug 2020 6:47 PM IST