पेंच में बाघ ने शावक को मारकर खाया, जांच शुरू

a tiger hunted a cub, inquiry started
पेंच में बाघ ने शावक को मारकर खाया, जांच शुरू
पेंच में बाघ ने शावक को मारकर खाया, जांच शुरू

डिजिटल डेस्क सिवनी। पेंच टाइगर रिजर्व के कर्माझिरी रेंज की खामरीड बीट में एक बाघ ने करीब डेढ़ से दो साल के शावक का शिकार कर डाला। घटना शुक्रवार सुबह की है। जानकारी मिलते ही पेंच का अमला मौके पर पहुंचा और शव का पीएम कराकर उसका अंतिम संस्कार कर दिया। पेंच के डिप्टी डायरेक्टर केके गुरवानी ने बताया कि सुबह अमला गश्त कर रहा था तभी बाघ एक शावक को खाता हुआ नजर आया। मानवीय गतिविधि होने पर बाघ वहां से चले गया। बाघ ने शावक के पेट से लेकर जननांघ तक का हिस्सा खा चुका था। शेष हिस्से को अमले ने कब्जे में लेकर उसके  कुछ अंश डीएनए जांच के लिए भेज दिया।इसमें शावक के नर या मादा होने की पुष्टी हो पाएगी।
बाहर का आया बाघ
जांच पड़ताल में पता लगा कि जिस बाघ ने शावक का शिकार किया है वह पेंच का नहीं है। इसके पहले भी जिस शावक का शव मिला था उसे भी इसी बाघ ने मारा था। फिलहाल घटना स्थल पर कैमरे फिट कर दिए गए हैं।
जमीनी विवाद को लेकर भतीजे और उसकी पत्नी ने की थी हत्या- अरी थाना के आमागढ़ गांव में एक अक्टूबर को तालाब में मिली लाश के मामले में पुलिस ने अंधी हत्याकांड का खुलासा कर लिया। आरोपी महिला का भतीजा और उसकी पत्नी निकले। हंसिया और कुल्हाड़ी से हत्या कर शव को तालाब में ले जाकर फेंक दिया था।  यह जानकारी एएसपी गोपाल खांडेल ने  शुक्रवार को प्रेसवार्ता में दी। पुलिस ने आरोपियों को कोर्ट के आदेश पर जेल भेज दिया। ज्ञात हो कि आमागढ़ निवासी ज्ञानवति पति स्व दीपचंद भलावी का शव तालाब में मिला था। इस पर पुलिस ने जांच पड़ताल शुरु की थी।
पुलिस ने बताया कि ज्ञानवति का भतीजा सुनील भलावी को यह जानकारी मिली थी कि उसके मां के नाम से दर्ज डेढ़ एकड़ की जमीन को   ज्ञानवती बेचने जा रही है। इसी बात को लेकर दोनों में विवाद शुरु हो गया। जमीन को सुनील अपने नाम कराना चाह रहा था। कई दिनों से विवाद चल रहा  था। दशहरा के दिन सुनील अपनी पत्नी राखी के साथ ज्ञानवति के यहां गया और विवाद शुरु कर दिया। उसने पहले हंसिया से हमला कर दिया और बाद मे कुल्हाड़ी से सिर में वार कर उसे वहीं मौत की नींद सुला दिया। बाद में पति पत्नी ने शव को घसीटकर पास ही बने तालाब में फेंक दिया।

 

Created On :   13 Oct 2017 6:37 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story