पलट कर कार के ऊपर गिरा धान से लोड ट्रक - चपेट में आया युवक गंभीर 

A truck loaded with paddy fell on top of the car - a young man was hit.
पलट कर कार के ऊपर गिरा धान से लोड ट्रक - चपेट में आया युवक गंभीर 
पलट कर कार के ऊपर गिरा धान से लोड ट्रक - चपेट में आया युवक गंभीर 

डिजिटल डेस्क सतना। रामनगर-अमरपाटन रोड पर शनिवार की सुबह धान से लोड एक ट्रक पलट कर सड़क किनारे खड़ी कार पर जा गिरा। गनीमत थी हादसे के वक्त कार में महज एक युवक बैठा था, युवक को घातक चोट लगी हैं। घायल युवक को फौरन रामनगर स्थित सरकारी अस्पताल ले जाया गया। कार भी चकनाचूर हो गई। सड़क हादसा दोपहर साढ़े 3 बजे गोरसरी बैरियर के पास हुआ। आरोपी ड्राइवर के खिलाफ आईपीसी की धारा- 279 और 337 के तहत अपराध दर्ज किया गया है। ड्राइवर फरार है। 
टूट गया था पटरा 
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि रामनगर-अमरपाटन रोड पर गोरसरी बैरियर के पास सड़क किनारे अपनी कार नंबर- एमपी 19 सीसी 1546 खड़ी करके देवरीकला निवासी बेटू सनाढय़ एवं एक अन्य व्यक्ति पान खाने चले गए। जबकि गोरहाई निवासी 32 वर्षीय नीलेन्द्र सिंह पिता अवधेश प्रताप सिंह कार में ही बैठे रह गए। इसी बीच पीछे से आया तेज रफ्तार ट्रक नंबर एमपी-14 एचसी 0166 कार के पास पहुंचा, ट्रक का पटरा टूट गया। अचानक पटरा टूटने से ड्राइवर का संतुलन बिगड़ा और देखते ही देखते ट्रक पलट कर सीधे कार के ऊपर जा गिरा। मौके पर मौजूद लोगों की मदद से घायल युवक को रामनगर स्थित सरकारी अस्पताल ले जाया गया।

Created On :   16 Feb 2020 7:04 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story