अंधाधुंध गति से भाग रहे ट्रक ने एक को कुचला

A truck running at a reckless speed crushed one
अंधाधुंध गति से भाग रहे ट्रक ने एक को कुचला
तीन घायल, कई वाहनों को मारी टक्क र अंधाधुंध गति से भाग रहे ट्रक ने एक को कुचला

डिजिटल डेस्क सिवनी।  शुक्रवार की शाम को जिला मुख्यालय और उससे लगे डूंडासिवनी थाना क्षेत्र में एक ट्रक चालक ने जमकर कोहराम मचाया। वाहन चालक ने एक बाइक सवार को कुचल दिया जिससे उसकी मौके पर मौत हो गई वहीं कई अन्य वाहनों को टक्कर मारी जिससे एक बाइक में सवार एक अन्य शख्स गंभीर रूप से घायल हुआ है। अंिनयंत्रित ट्रक बमुश्किल डिवाइडर से टकराकर रुका नहीं तो क्षति और ज्यादा हो सकती थी।
यह है मामला
शुक्रवार की देर शाम अनूपपुर से सब्जी आदि कच्चा माल खाली कर लौट रहा एक ट्रक क्रमांक एमएच 40 सीडी 4530 के चालक ने अनियंत्रित तरीके से वाहन चलाते हुए जमकर उत्पात मचाया। पहले इस वाहन चालक ने धनौरा हाल जावरकाठी निवासी बाइक सवार अतुल पिता इंदरसिंह तेकाम को टक्कर मार दी। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद भी वाहन चालक वाहन को अंधाधुध गति से दौड़ाता रहा।
बाइक सवार हुए घायल
वाहन चालक ने रास्ते में आने वाले कई वाहनों को टक्कर मारी। गणेश चौक के पास बाइक क्रमांक  एमपी 22 एमएल 9991 में जा रहे तीन युवकों विवेक चंदेल, पीयूष और भानू सूर्यवंशी को टक्कर मार दी। जिससे भानू सूर्यवंशी के पैर में गंभीर चोट आई है। पीडि़त को जिला अस्पताल ले जाया गया जहां से उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए नागपुर रैफर कर दिया गया।
तोड़ते फोड़ते बढ़ता रहा ट्रक
ट्रक चालक की लापरवाही इतनी अधिक थी कि उसने डूंडासिवनी में लगे प्रवेश द्वार के खंभे को तोड़ डाला। इसके अलावा उसने अनेक अन्य वाहनों जिसमें ऑटो, चारपहिया वाहन आदि शामिल हैं क ो टक्कर मारी। आगे जाकर वाहन बीच शहर में बजरंग होटल के पास डिवाइडर से टकराकर बमुश्किल रुका। पुलिस के पहुंचने के पहले ही आरोपी ड्राइवर मौके से फरार हो गया। पुलिस से पूछताछ में क्लीनर अपने सोने की बात कह मामले में कुछ भी नहीं बता पाया। फिलहाल पुलिस ने वाहन को कोतवाली में खड़ा करा लिया है वहीं डूंडा सिवनी में भी मर्ग कायम है और पुलिस जांच कर रही है।

 

Created On :   22 Jan 2022 9:59 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story