- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- सतना
- /
- पिलर के लिए गड्ढा खोद रही महिला...
पिलर के लिए गड्ढा खोद रही महिला मजदूर की करंट लगने से मौत - मृतका के पति समेत एक अन्य को भी लगा झटका

डिजिटल डेस्क सतना। सिटी कोतवाली थाना अंतर्गत एक दाल मिल के बाहर बाउंड्रीवॉल के निर्माण के लिए गड्ढा खोद रही महिला श्रमिक की करंट लगने से मौत हो गई। मृत महिला को बचाने के लिए दौड़े उसके पति समेत एक अन्य मजूदर को भी करंट का झटका लगा, गनीमत थी कि दोनों लोग बाल-बाल बच गए। परिजन की शिकायत पर पुलिस मर्ग कायम कर मामले की जांच में जुट गई है।
ये है घटनाक्रम
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र के डालीबाबा में स्थित बोंदिया दाल मिल के बाहर बाउंड्रीवॉल का निर्माण होना था। इसी सिलसिले में सिविल लाइन चौराहे के पास झुग्गी बस्ती में रहने वाले तकरीबन 10 मजदूर पिलर के लिए गड्ढे खोदने का काम कर रहे थे। तभी दोपहर तकरीबन डेढ़ बजे निर्मला लोनिया पत्नी महेन्द्र 35 वर्ष निवासी ग्राम कुल्हुआ थाना टिगड़ी जिला सीधी, हाल निवास झुग्गी बस्ती, जहां गड्ढा खोद रही थी वहीं नीचे से वायर निकली थी। वायर में करंट था। जैसे ही लोनिया ने गैंती चलाई, गैंती तार में टच हो गई। करंट लगने के साथ महिला छटपटाने लगी। पल भर में ही उसकी मौत हो गई।
पुलिस की समझाइश के बाद उठाया शव
करंट से महिला की मौत के बाद मृतका के परिजन समेत साथ में काम कर रहे अन्य श्रमिक मौके से शव उठाने से इंकार कर दिया। परिजन तत्काल एक लाख रुपए के मुआवजे की मांग कर रहे थे। घटनाक्रम की जानकारी लगते ही सिटी कोतवाली थाना प्रभारी अर्चना द्विवेदी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंची। थाना प्रभारी ने मृतका के परिजन को समझाया और जांच के बाद यथाउचित कार्रवाई का भरोसा दिलाया, जिसके बाद परिजन शव उठाने को तैयार हुए। शव जिला अस्पताल के पोस्टमार्टम कक्ष में रखवा दिया गया है। शनिवार को पीएम के बाद लाश परिजन को सुपुर्द कर दी जाएगी।
Created On :   3 April 2021 2:11 PM IST