- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- मुंबई
- /
- कैंसर से जुझ रहे युवक ने अस्पताल...
कैंसर से जुझ रहे युवक ने अस्पताल में की आत्महत्या

डिजिटल डेस्क, मुंबई। कैंसर से जूझ रहे एक 20 वर्षीय युवक ने मुंबई किंग एडवर्ड मेमोरियल (केईएम) अस्पताल में आत्महत्या कर ली है। वार्ड के भीतर जब कोई और मौजूद नहीं था, युवक ने खिड़की की छड़ की मदद से फांसी लगा ली। भीलवाड़ा पुलिस ने एडीआर दर्ज कर मामले की छानबीन शुरू कर दी है। आत्महत्या करने वाला शहाजी खरात चेंबूर स्थित न्यू भारत नगर का रहने वाला था। इससे पहले खरात का दूसरे अस्पताल में इलाज चल रहा था, लेकिन 26 जून को उसे केईएम अस्पताल में भेज दिया गया। उसे अस्पताल के वार्ड 20 में दाखिल किया गया था। 2 जुलाई को खरात की कोरोना संक्रमण के लिए जांच हुई थी और जांच रिपोर्ट नेगेटिव आई थी। इसके बाद उसे इलाज के लिए वार्ड 11 में भेज दिया गया, जहां कैंसर के मरीजों का इलाज होता है।
बुधवार रात 9 बजे के करीब खरात ने वार्ड में फंसी लगा ली। पुलिस ने परिवार वालों से पूछताछ की तो उन्होंने बताया कि ब्लड कैंसर से जूझ रहा खरात बीमारी से बेहद परेशान हो गया था। इसी के चलते उसने निराशा में आत्महत्या कर ली। छानबीन के दौरान पुलिस को कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला है। फिर भी भोईवाड़ा पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।
Created On :   9 July 2020 6:34 PM IST