बोलेरो की टक्कर से एक युवक की मौत ; छोटा भाई घायल 

A young man died in a Bolero collision; younger brother injured
बोलेरो की टक्कर से एक युवक की मौत ; छोटा भाई घायल 
बोलेरो की टक्कर से एक युवक की मौत ; छोटा भाई घायल 

 डिजिटल डेस्क सतना। रामनगर थाना अंतर्गत गोरहाई के पास बोलेरो की ठोकर लगने से बाइक सवार युवक की मौत हो गई, वहीं उसका छोटा भाई घायल हो गया। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक पुष्पेन्द्र यादव पुत्र रघुनंदन यादव 22 वर्ष, निवासी खारी थाना रामपुर बाघेलान, के बड़े भाई विमल यादव की ससुराल रामनगर क्षेत्र में है। किसी कार्यक्रम के लिए उसकी भाभी और पिता वहीं चले गए थे, जिन्हें वापस लाने के लिए पुष्पेन्द्र तथा उसका चचेरा भाई सतीश यादव पुत्र लालबहादुर यादव 18 वर्ष, के साथ अलग-अलग बाइक पर बुधवार सुबह रामनगर के लिए रवाना हुए थे। तकरीबन 10 बजे जैसे ही गोरहाई के पास पहुंचे तो एक गाड़ी में पेट्रोल खत्म हो गया, लिहाजा दूसरी बाइक से पेट्रोल पंप के लिए निकल पड़े, मगर तभी तेज रफ्तार बोलेरो ने बाइक को ठोकर मार दी, जिससे दोनों युवक बुरी तरह घायल हो गए। उन्हें एम्बुलेंस से रामनगर अस्पताल ले जाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टर ने जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया। लगभग ढाई बजे सतना पहुंचने पर डॉक्टर ने पुष्पेन्द्र को मृत घोषित कर दिया तो सतीश को जबलपुर रेफर कर दिया।

Created On :   24 Jun 2021 6:07 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story