चलते ट्रैक्टर से गिरा युवक, ट्रॉली के पहियों में दबने से हुई दर्दनाक मौत

पंचनामा कर मर्ग के लिए भेजा शव चलते ट्रैक्टर से गिरा युवक, ट्रॉली के पहियों में दबने से हुई दर्दनाक मौत

डिजिटल डेस्क जबलपुर। पाटन के ग्राम आगासौद से गाँव वालों के साथ एक रिश्तेदार के अस्थी विसर्जन के लिए ट्रैक्टर से लम्हेटाघाट जा रहा एक युवक चलती गाड़ी से नीचे गिर गया और ट्रॉली के पहिए उसके शरीर को रौंदते हुए गुजर गए। इस हादसे में युवक ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। लम्हेटाघाट के समीप गुरुवार की सुबह करीब 9 बजे हुए इस हादसे की जानकारी लगने पर भेड़ाघाट थाने का स्टाफ मौके पर पहुँचा िजसके बाद शव को पीएम के लिए मेडिकल अस्पताल भिजवाया गया।
पुलिस ने बताया िक आगासौद निवासी चंदू कुशवाहा 24 वर्ष के एक बुजुर्ग रिश्तेदार का दो दिन पूर्व देहांत हो गया था। जिसकी अस्थी विसर्जन के लिए गुरुवार की सुबह चंदू के कई रिश्तेदार और गाँव वाले ट्रैक्टर-ट्रॉली से लम्हेटाघाट जाने के लिए रवाना हुए थे। हाईवे से ट्रैक्टर लम्हेटा रोड पर पहुँचा और अचानक सड़क में एक गढ्ढा आने के बाद ड्राइवर ने तेजी से स्टेयरिंग घुमाया िजसके कारण ट्रॉली में किनारे बैठा चंदू अनियंत्रित होकर नीचे िगर गया और ट्रॉली के पहिए उसके िसर व गर्दन को रौंदते हुए गुजर गए जिससे चंदू की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। घटना के वक्त चंदू के चाचा और भाई मौजूद थे, जिनका रो-रोककर बुरा हाल था। पुलिस ने ट्रैक्टर-ट्रॉली जब्त कर मर्ग जाँच शुरू कर दी है।

 

Created On :   18 Nov 2021 9:05 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story