पिता की डांट से आहत युवक ने की खुदकुशी

A young man hurt by fathers scold commits suicide
पिता की डांट से आहत युवक ने की खुदकुशी
पिता की डांट से आहत युवक ने की खुदकुशी

डिजिटल डेस्क सिवनी । जिले के समीपस्थ ग्राम हिमरा निवासी एक युवक ने कीटनाशक दवा का सेवन कर लिया जिसकी नागपुर ले जाते समय, रास्ते में मौत हो गई। बताया कि ग्राम हिमरा निवासी अंशुल (19) पिता मनोज बघेल बीती शाम अपने मोबाइल पर किसी से बहुत देर तक बात कर रहा था। अंशुल को मोबाइल पर काफी देर तक बात करता देखकर उसके पिता ने उसे डांट लगा दी। बताया जाता है कि अपने पिता की डांट से अंशुल इतना आहत हुआ कि उसने कीटनाशक दवा का सेवन कर लिया।अंशुल को तत्काल जिला चिकित्सालय पहुँचाया गया जहाँ चिकित्सक ने उसकी गंभीर अवस्था को देखते हुए रेफर कर दिया। इसके बाद अंशुल को जब उपचार के लिये नागपुर ले जाया जा रहा था तभी बीच रास्ते में कुरई के समीप उसने दम तोड़ दिया। मृतक के शव का पोस्ट मार्टम करवाये जाने के उपरांत उसके परिजनों को सौंप दिया गया।
 

Created On :   22 Nov 2019 1:29 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story