बाइक टकराने से भड़के युवक ने डंडे से पीटकर ठेकेदार को उतार दिया मौत के घाट

A young man rammed into a bike and hit the contractor and killed the contractor.
बाइक टकराने से भड़के युवक ने डंडे से पीटकर ठेकेदार को उतार दिया मौत के घाट
बाइक टकराने से भड़के युवक ने डंडे से पीटकर ठेकेदार को उतार दिया मौत के घाट

डिजिटल डेस्क सतना। मैहर थाना क्षेत्र के नकतरा में मोटरसाइकिलों की मामूली टक्कर से भड़के युवक ने डंडे से पीट-पीट कर ठेकेदार की हत्या कर दी। इस सनसनीखेज वारदात की खबर लगते ही पुलिस ने कुछ घंटों के भीतर घेराबंदी कर दबोच लिया, जिससे पूछताछ की जा रही है। टीआई देवेन्द्र प्रताप सिंह चौहान ने बताया कि धतुरा निवासी पप्पू साकेत पुत्र जेठुआ साकेत 34 वर्ष निर्माण कार्यों में मजदूरों की व्यवस्था करने का ठेका लेता था। शाम को नकतरा निवासी महिला मजदूर नीतू गोटिया को 12 सौ रूपए देने के लिए बाइक से उसके घर गया था, मजदूरी देकर रात करीब साढ़े 10 बजे जब वह वापस आ रहा था, तब हनुमान मंदिर के पास उसी गांव के आनंद उर्फ नंदा दाहिया पुत्र  नत्थूलाल 21 वर्ष की बाइक से भिड़ंत हो गई। दुर्घटना में किसी को चोट नहीं आई और न गाडिय़ों में टूट-फूट हुई लेकिन नशे में धुत आरोपी गाली-गलौच करने लगा, जिस पर पप्पू ने विरोध किया तो नंदा ने बाइक में बंधा बांस का डंडा निकाल कर उसकी पिटाई शुरू कर दी। आरोपी ने उसे तब तक पीटा, जब तक कि ठेकेदार की सांसें नहीं थम गईं। इस दौरान चीख-पुकार सुनकर नीतू और उसकी मां समेत आसपास के लोग दौड़कर मौके पर पहुंचे तो आरोपी भाग निकला। 
तब पहुंची पुलिस, आरोपी गिरफ्तार
तब महिला ने डायल-100 पर फोन कर घटना की जानकारी दी तो पुलिस लगभग 1 बजे मौके पर पहुंच गई और ठेकेदार पप्पू को उठाकर सिविल अस्पताल ले गए, जहां डाक्टर ने देखते ही मृत घोषित कर दिया। घटनास्थल पर मृतक व आरोपी की मोटरसाइकिलों के अलावा डंडा भी पड़ा मिल गया, जबकि नंदा दाहिया को कुछ घंटों के भीतर घेराबंदी कर गांव से ही दबोच लिया गया पर नशे में चूर युवक को अपनी करतूत भी याद नहीं थी। सुबह मृतक के शव का पोस्टमार्टम कराया गया, जिसमें सीने की कई पसलियां और शरीर की हड्डियां टूटी पाई गई तो अंदरूनी अंग भी खराब हालत में थे। इन्हीं वजहों से पप्पू की मौत हो गई।
 

Created On :   11 Sept 2019 1:23 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story