- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- पुरानी रंजिश पर लाठी-डंडों से...
पुरानी रंजिश पर लाठी-डंडों से पीटकर युवक की हत्या
डिजिटल डेस्क सतना। धारकुंडी थाना अंतर्गत रसदा गांव में पुरानी रंजिश पर आधा दर्जन लोगों ने लाठी-डंडों से पीटकर युवक की हत्या कर दी। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक 22 वर्षीय फूलचंद सिंह गोंड पुत्र राजललन सिंह गोंड 29 मार्च को शाम करीब 4 बजे कोलान बस्ती की तरफ घूम रहा था, तब आरोपी रामकलेश यादव, राकेश यादव, पप्पू यादव, राजा यादव, नवनीत यादव और अभिषेक यादव की नजर पड़ गई, जिनसे युवक और उसके परिजनों का पुराना विवाद था। आरोपियों ने अकेला पाकर उसे घेर लिया और लाठी-डंडों से पीटते हुए मरणासन्न हालत में पहुंचाने के बाद भाग निकले। इस बीच किसी ने फूलचंद के परिजनों को खबर कर दी, जो तुरंत मौके पर आए मगर तब तक आरोपी निकल चुके थे, लिहाजा उसे आनन-फानन बिरसिंहपुर स्वास्थ्य केन्द्र ले गए, जहां इलाज के दौरान युवक की मौत हो गई। इस घटना की सूचना मिलने पर पुलिस ने आरोपियों के विरुद्ध आईपीसी की धारा 302 एवं 34 के साथ ही एससी-एसटी एक्ट के तहत कायमी कर ली।
7 माह पहले हुआ था झगड़ा
आरोपियों और मृतक के परिजनों के बीच 7 माह पहले झगड़ा हुआ था। तब फूलचंद के परिजन भारी पड़ गए थे जिसकी रंजिश रामकलेश आदि मानते थे। होली के दिन युवक को अकेला पाकर उसकी पिटाई कर दी। पुलिस सूत्रों के मुताबिक अपराध दर्ज कर आरोपियों की तलाश में ताबड़तोड़ छापेमारी करते हुए बुधवार देर शाम तक सभी को गिरफ्तार कर लिया गया है, मगर इसकी पुष्टि नहीं की गई।
Created On :   1 April 2021 5:48 PM IST