- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- शेयर मार्केट का काम करता था होटल...
शेयर मार्केट का काम करता था होटल में मृत मिला युवक
करमचंद चौक स्थित होटल में नाम बदलकर रुका हुआ था वैभव, देवास से पहुँचे परिजनों के भी दर्ज हुए बयान
डिजिटल डेस्क जबलपुर । ओमती थानांतर्गत करमचंद चौक स्थित होटल में मृत हालत में मिला युवक शेयर मार्केट का काम करता था। यह जानकारी शुक्रवार को शहर पहँचे उसके परिजनों ने पुलिस को दी है और इसके आधार पर भी पुलिस ने मामले की जाँच तेज कर दी है। गौरतलब है कि बीते 20 जून को होटल विजन पैलेस में 26 वर्षीय तेजेश्वर प्रसाद के नाम से एक युवक कमरा नंबर 136 में ठहरा हुआ था। इसी बीच गुरुवार को सुबह 10 बजे उसे होटल कर्मियों ने कमरे में मृत अवस्था में पड़ा पाया था। इसके बाद शुक्रवार को जब मृतक के परिजन यहाँ पहँुचे तो उसके मामा ने यह जानकारी दी है कि युवक शेयर मार्केट का काम करता था और शराब पीने की भी उसे आदत थी। इस बीच यह भी रहस्य का विषय बना हुआ है कि युवक का असली नाम देवास निवासी वैभव दुबे था, लेकिन वह होटल में तेजेश्वर प्रसाद के नाम से क्यों ठहरा हुआ था। पुलिस ने परिजनों के बयान दर्ज कर इस मामले की जाँच तेज कर दी है।
Created On :   26 Jun 2021 2:13 PM IST