- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- मुंबई
- /
- आदित्य ठाकरे ने कहा -राज्य ने...
आदित्य ठाकरे ने कहा -राज्य ने मेडिकल डिवाइस पार्क परियोजना को भी गंवाया
डिजिटल डेस्क, मुंबई। औरंगाबाद के ऑरिक सिटी में मेडिकल डिवाइस पार्क परियोजना लगाने को लेकर उद्धव ठाकरे के नेतृत्व वाली शिवसेना और शिंदे सरकार आमने-सामने आ गई है। शिवसेना विधायक आदित्य ठाकरे ने मेडिकल डिवाइस पार्क परियोजना महाराष्ट्र से गंवाने का आरोप लगाया है। इसके जवाब में उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने मेडिकल डिवाइस पार्क परियोजना महाराष्ट्र में मंजूर होने के बारे में सबूत दिखाने की चुनौती दी है। रविवार को आदित्य ने ट्वीट कर कहा कि वेदांता-फॉक्सकॉन परियोजना और बल्क ड्रग पार्क परियोजना के बाद अब मेडिकल डिवाइस पार्क परियोजना भी राज्य को गंवाना पड़ी है। जबकि शिवसेना सांसद प्रियंका चतुर्वेदी ने कहा कि केंद्र सरकार की बल्क ड्रग पार्क नीति के तहत मेडिकल डिवाइस पार्क परियोजना लगाने के लिए अनुदान देने की योजना है। इसी के तहत मैंने केंद्र सरकार से औरंगाबाद में मेडिकल डिवाइस पार्क परियोजना लगाने के लिए मंजूरी देने का आग्रह किया था। मैंने राज्यसभा में विशेष उल्लेख प्रस्ताव के तहत परियोजना के लिए अनुदान देने का आग्रह किया था। इसके बाद अब केंद्र सरकार ने महाराष्ट्र में परियोजना के लिए अनुदान देने से मना कर दिया है। मुझे केंद्रीय स्वास्थ्य और रसायन मंत्री मनसुख मांडविया की ओर से भेजे गए पत्र में बताया गया है कि 16 राज्यों ने इस परियोजना की मांग की थी। इसके बाद 4 राज्यों को परियोजना मंजूर की है। जिसमें महाराष्ट्र का समावेश नहीं है। प्रियंका ने कहा कि केंद्र सरकार को बताना चाहिए कि आखिर किस आधार पर मेडिकल डिवाइस पार्क परियोजना को ना मंजूर किया गया है? वहीं आदित्य के आरोपों पर उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने पलटवार किया है।
उपमुख्यमंत्री ने चुनौती देते हुए कहा कि मुझे आदित्य मेडिसिन डिवाइस पार्क परियोजना महाराष्ट्र के लिए मंजूर होने के संबंध में कम से कम एक चिट्ठी तो दिखाएं। जिससे पता चले कि मेडिसिन डिवाइस पार्क परियोजना महाराष्ट्र में लगाने के लिए मंजूरी मिली थी। उपमुख्यमंत्री ने कहा कि आदित्य मनगढ़ंत आरोप लगा रहे हैं। उन्हें मेडिकल डिवाइस पार्क परियोजना मंजूर होने के संबंध में सबूत दिखाना चाहिए। उपमुख्यमंत्री ने कहा कि आदित्य ने शनिवार को पुणे के तलेगांव में आकर वेदांता-फॉक्सकॉन परियोजना के गुजरात में जाने को लेकर आंदोलन किया था। लेकिन मेरा उनसे सवाल है कि महाविकास आघाड़ी सरकार ने इस परियोजना के लिए पुणे के तलेगांव में जगह आवंटित किया था क्या? उपमुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य की नई सरकार बनने के बाद हमने कंपनी को परियोजना के लिए पुणे के तलेगांव की जगह दिखाई थी। लेकिन बाद में वेदांता-फॉक्सकॉन ने गुजरात में परियोजना लगाने का फैसला किया था। इस बीच प्रदेश भाजपा ने सोमवार को पुणे के तलेगांव में आंदोलन करने की घोषणा की है।
Created On :   25 Sept 2022 9:13 PM IST