वेदांता- फॉक्सकॉन परियोजना को लेकर आदित्य ठाकरे करेंगे 24 सिंतबर को करेंगे आंदोलन 

Aaditya Thackeray to protest against Vedanta-Foxconn project going to Gujarat on September 24
वेदांता- फॉक्सकॉन परियोजना को लेकर आदित्य ठाकरे करेंगे 24 सिंतबर को करेंगे आंदोलन 
विरोध -प्रदर्शन वेदांता- फॉक्सकॉन परियोजना को लेकर आदित्य ठाकरे करेंगे 24 सिंतबर को करेंगे आंदोलन 

डिजिटल डेस्क, मुंबई। शिवसेना की यूथ इकाई युवासेना की ओर से वेदांता- फॉक्सकॉन कंपनी की 1.54 लाख करोड़ रुपए निवेश वाली सेमीकंडक्टर पुणे के बजाय गुजरात में लगाए जाने के विरोध में 24 सितंबर को जन आक्रोश आंदोलन किया जाएगा। शिवसेना विधायक तथा युवा सेना अध्यक्ष आदित्य ठाकरे के नेतृत्व में पुणे के तलेगांव में आंदोलन होगा। गुरुवार को शिवसेना के सचिव सूरज चव्हाण ने यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि तत्कालीन मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के नेतृत्व वाली सरकार में वेदांता- फॉक्सकॉन ने पुणे के तलेगांव में परियोजना लगाने के लिए लगभग तय कर लिया था। लेकिन सत्ता परिवर्तन के बाद नई शिंदे सरकार की नाकामियों के चलते सेमीकंडक्टर परियोजना को गुजरात में भेज दिया गया। इसके चलते महाराष्ट्र ने 1.54 लाख करोड़ रुपए का निवेश और एक लाख रोजगार को गंवा दिया है। इसलिए आंदोलन के जरिए पूछा जाएगा कि आखिर राज्य सरकार बेरोजगार युवाओं को कैसे रोजगार उपलब्ध कराएगी? पुणे में प्रस्तावित परियोजना को गुजरात में ले जाने के विरोध में आंदोलन किया जाएगा। 
 

Created On :   22 Sept 2022 9:59 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story