आदित्य ठाकरे को भारी पड़ेगा खिल्ली उड़ाना, मंत्री गुलाबराव पाटील की चेतावनी 

Aaditya Thackeray will have to be ridiculed, Minister Gulabrao Patils warning
आदित्य ठाकरे को भारी पड़ेगा खिल्ली उड़ाना, मंत्री गुलाबराव पाटील की चेतावनी 
बयान पर बवाल आदित्य ठाकरे को भारी पड़ेगा खिल्ली उड़ाना, मंत्री गुलाबराव पाटील की चेतावनी 

डिजिटल डेस्क, मुंबई। प्रदेश की शिंदे सरकार को ‘खोखा सरकार’ कहने वाले शिवसेना के विधायक आदित्य ठाकरे को राज्य के जलापूर्ति व स्वच्छता मंत्री गुलाबराव पाटील ने चेतावनी दी है। पाटील ने कहा कि हमने आदित्य की अभी तक शिवसेना के नेता के रूप में इज्जत कायम रखी है। वे हमारी आयु और अनुभव को देखते हुए बिना मतलब का खिल्ली न उड़ाए नहीं तो हम बोलने में इतने कठिन है कि आदित्य को संभालना मुश्किल हो जाएगा। 

मंगलवार को मंत्रालय में पाटील ने चौथी मंजिल पर स्थित अपनी केबिन में मंत्री पद का पदभार स्वीकार किया। मीडिया से बातचीत में पाटील ने कहा कि आदित्य की आयु 32 साल है। मैंने शिवसेना में 35 सालों तक काम किया है। आदित्य ठाकरे परिवार की संपत्ति के वारिस हो सकते हैं। मगर वे शिवसेना के विचारों के वारिस नहीं हो सकते हैं। पाटील ने कहा कि साल 2019 के विधानसभा चुनाव में आदित्य को वरली सीट से जीतने के लिए शिवसेना के दो पूर्व विधायकों को आश्वासन देना पड़ा था।

आदित्य के जीतने के बाद शिवसेना ने वरली से सुनील शिंदे और सचिन अहिर को विधान परिषद में भेजा है। इसका हमें दुख है नहीं है पर यदि वे वारिसदार होते तो एक ही इलाके से विधान परिषद में दो विधायक भेजने की जरूरत क्या थी? असली वारिसदार हम हैं। हम गिरकर भी उठते हैं। पाटील ने कहा कि आदित्य को बताना चाहिए कि उनके खिलाफ आंदोलनों में शामिल होने को लेकर कितने मामले दर्ज हुए हैं। आदित्य बताएं कि वे कौन से जेल में गए हैं। हम लोगों को कई मामले में जेल हो चुकी है। 

 

Created On :   6 Sept 2022 8:53 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story