- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- मुंबई
- /
- बिजली के बढ़े बिल और महात्मा फुले...
बिजली के बढ़े बिल और महात्मा फुले योजना का लाभ न मिलने को लेकर राज्यपाल से मिले आप नेता
डिजिटल डेस्क, मुंबई। आम आदमी पार्टी (आप) के शिष्टमंडल ने राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी से बिजली बिलों में बढ़ोतरी और कोरोना के मरीजों को राज्य सरकार की महात्मा फुले जन स्वास्थ्य योजना का लाभ नहीं मिलने को लेकर मुलाकात की है। आप के शिष्टमंडल ने इस संबंध में राज्यपाल को ज्ञापन सौंपा। जिस पर राज्यपाल महोदय ने शिष्टमंडल को उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया। आप के शिष्टमंडल ने राज्यपाल से कोरोना संकट में नागरिकों को कई गुना ज्यादा बिजली बिल भेजे जाने के बारे में सरकार की शिकायत की। आप के नेताओं ने कहा कि बिजली के बढ़े हुए बिल के विरोध में पार्टी ने लगातार आंदोलन करके किया है और बिजली बिल में छूट देने की मांग की। मानसून अधिवेशन में विपक्ष ने सदन में आवाज भी उठाया लेकिन सरकार की ओर से कोई कदम नहीं उठाया। सरकार जनता की तकलीफों के प्रति असंवेदनशील हो गई है।
आप के शिष्टमंडल ने कहा कि राज्य में कोरोना के संक्रमित मरीजों को महात्मा फुले जन स्वास्थ्य योजना के जरिए मुफ्त उपचार नहीं मिल पा रहा है। पार्टी के नेताओं ने योजना में हुए भ्रष्टाचार के बारे में राज्यपाल का ध्यान आकर्षित कराया। शिष्टमंडल ने कहा कि राज्य में कोरोना के 12 लाख से अधिक संक्रमित पाए गए हैं लेकिन महात्मा फुले योजना का लाभ कुछ हजार लोगों को मिल सका है। सरकार को योजना का लाभ पाने वालों की सूची जारी करनी चाहिए। कोरोना के मरीजों के उपचार के लिए कितने अस्पताल उपलब्ध हैं और आईसीयू, वेंटीलेटर इत्यादि आंकड़े भी जारी करना चाहिए। राज्यपाल से मुलाकात करने वाले शिष्टमंडल में आप के प्रदेश संयोजक किशोर मांदियान, प्रदेश सचिव धनंजय शिंदे, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य कुसुमाकर कौशिक और द्विजेंद्र तिवारी मौजूद थे।
Created On :   27 Sept 2020 6:35 PM IST