- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- सतना
- /
- अगवा कर युवक को बेरहमी से पीटा, नदी...
अगवा कर युवक को बेरहमी से पीटा, नदी में डुबोकर किया हत्या का प्रयास

डिजिटल डेस्क सतना। नागौद में बिल्डिंग मटेरियल के विक्रेता से मारपीट कर थूक चटवाने जैसी घटना अब कोटर थाना क्षेत्र के गोरइया में सामने आई है, जहां 4 सरहंगों ने पुरानी रंजिश के चलते 20 वर्षीय युवक को अगवा कर बुरी तरह पीटने के बाद नदी के पानी में डुबोकर जान से मार डालने का प्रयास किया, तो इस अमानवीय कृत्य की करतूत का वीडियो भी बनाकर वायरल कर दिया।
रास्ते से उठा ले गए-
थाना प्रभारी शैलेन्द्र पटेल ने बताया कि अबेर निवासी दीपक सिंह पुत्र शैलेन्द्र सिंह, बीते 22 अगस्त को अपनी बाइक पर आदर्श सिंह और धर्मपाल सिंह के साथ गोरइया जा रहा था। दोपहर लगभग ढाई बजे गोरइया पुल के पास आरोपी विनय पाल, हिमांशु तिवारी व मलखान सिंह निवासी गोइरया और नीरज सिंह निवासी खम्हरिया ने रास्ता रोककर उसे जबरन अपनी गाड़ी में बैठा लिया। चारों आरोपी दीपक को मंदिर के आगे ले गए और गाली-गलौज कर लात, घूंसे, चप्पल और डंडों से बुरी तरह पीटने लगे। इतना ही नहीं आरोपियों का एक साथी मोबाइल पर पिटाई का वीडियो भी बनाने लगा। मारपीट करने के बाद आरोपियों ने उसको नदी की तरफ ले जाकर पानी में डुबोकर मौत के घाट उतारने की भी कोशिश की पर तभी साथियों ने आरजू-मिन्नत कर जान बचा ली।
2 दिन बाद दर्ज कराई रिपोर्ट-
आरोपियों के डर से पीडि़त दीपक 2 दिन तक सामने नहीं आया, मगर जब घटना का वीडियो वायरल होने लगा, तब मंगलवार रात 8 बजे कोटर थाने पहुंचा और पुलिस को आपबीती सुना दिया, लिहाजा आरोपियों के विरूद्ध आईपीसी की धारा 341, 363, 294, 323, 506 और 34 के तहत कायमी की गई। थाना प्रभारी ने बताया कि मामले में धारा 364 बढ़ाई जा रही है। सभी आरोपियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा। उनकी धर-पकड़ के लिए संभावित ठिकानों पर दबिश दी जा रही है। देर रात तक 2 आरोपियों को पकड़ भी लिया गया।
नागौद कांड का 1 आरोपी अब भी फरार-
15 अगस्त की दोपहर को नागौद कस्बे से बिल्डिंग मटेरियल विक्रेता संतोष पांडेय निवासी उरदान को अगवा कर बल्लाधार पुल के पास मारपीट करते हुए थूक चाटने और जूते पर सिर रखकर माफी मंगवाने की घटना में शामिल रहे आरोपी सौरभ सिंह निवासी उमरी शिवराजी थाना अमरपाटन को पुलिस 10 दिन बाद भी नहीं पकड़ पाई है, उस पर पुलिस अधीक्षक की तरफ से 10 हजार का इनाम घोषित है। इस मामले के मुख्य आरोपी शशांक सिंह बघेल, विनय सिंह और एक नाबालिग को 48 घंटों के भीतर पकड़कर सलाखों के पीछे पहुंचा दिया गया था।
इनका कहना है —
चार आरोपियों के खिलाफ कोटर थाने में अपराध दर्ज कर गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं। शीघ्र ही चारों आरोपी पकड़ लिए जाएंगे।
धर्मवीर सिंह, एसपी
Created On :   25 Aug 2021 9:48 PM IST