- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- जनशताब्दी एक्सप्रेस सहित करीब 8...
जनशताब्दी एक्सप्रेस सहित करीब 8 जोड़ी गाडिय़ाँ आज और कल नहीं चलेंगी

डिजिटल डेस्क जबलपुर । जबलपुर मंडल के इटारसी-जबलपुर खंड में सोनतलाई और बागरातवा स्टेशनों पर रेल लाइन दोहरीकरण और नॉन इंटरलॉकिंग के काम की वजह से आज और कल जबलपुर हबीबगंज जनशताब्दी सहित 8 जोड़ी गाडिय़ों को रद््द कर दिया गया है। वहीं कई अन्य ट्रेनों को आंशिक रद्द करने के साथ कुछ गाडिय़ों को परिवर्तित मार्ग से चलाया जाएगा। पमरे की मुख्य जनसंपर्क अधिकारी प्रियंका दीक्षित ने बताया कि जबलपुर हबीबगंज जनशताब्दी एक्सप्रेस, हबीबगंज जबलपुर जनशताब्दी, अधारताल हबीबगंज इंटरसिटी एक्सप्रेस, हबीबगंज अधारताल इंटरसिटी एक्सप्रेस, इटारसी कटनी एक्सप्रेस, कटनी इटारसी एक्सप्रेस, इटारसी इलाहाबाद छिवकी पैसेंजर, भुसावल कटनी पैसेंजर, बीना कटनी पैसेंजर, कटनी बीना पैसेंजर 16 और 17 फरवरी को रद््द रहेंगी। जबकि इलाहाबाद छिवकी इटारसी पैसेंजर 16 फरवरी को रद््द रहेगी, कटनी इटारसी पैसेंजर 17 फरवरी को रद्द रहेगी।
दो दिन अमरकंटक एक्सप्रेस जबलपुर नहीं आएगी 7 मार्ग परिवर्तन की वजह से दुर्ग से चलकर भोपाल जाने वाली अमरकंटक एक्सप्रेस अब दो दिन 16 और 17 फरवरी को जबलपुर स्टेशन नहीं आएगी। 15 फरवरी से अमरकंटक एक्सप्रेस को कटनी मुड़वारा, बीना भोपाल होकर रवाना करने की रूपरेखा पर अमल किया गया।
सभी स्टेशनों पर रुकेंगी नर्मदा, पवन, काशी एक्सप्रेस7 सीपीआरओ ने बताया कि पटना एलटीटी, बिलासपुर भोपाल नर्मदा एक्सप्रेस, एलटीटी गोरखपुर काशी एक्सप्रेस, एलटीटी दरभंगा पवन एक्सप्रेस 16 और 17 फरवरी को यात्रियों की सुविधा के लिए जबलपुर से इटारसी के बीच सभी स्टेशनों पर रुकेंगी।
परिवर्तित मार्ग से होकर चलेंगी एक दर्जन से अधिक गाडिय़ाँ 7 एनआई वर्क को देखते हुए रेल प्रशासन ने एक दर्जन से अधिक गाडिय़ों को परिवर्तित मार्ग कटनी, बीना, इटारसी, भोपाल से चलाने का निर्णय लिया है, जिसमें भोपाल बिलासपुर एक्सप्रेस को 16 और 17 फरवरी को कटनी मुड़वारा स्टेशन पर शॉर्ट टर्मिनेट किया जाएगा। 15 फरवरी से वाराणसी एलटीटी एक्सप्रेस, वाराणसी मैसूर एक्सप्रेस, वलसाड़ मुजफ्फरपुर एक्सप्रेस, रक्सौल एलटीटी एक्सप्रेस, गोरखपुर पुणे एक्सप्रेस को कटनी, बीना, भोपाल, इटारसी के परिवर्तित मार्ग से चलाया गया। वहीं 16 फरवरी को वड़ोदरा रीवा एक्सप्रेस, जबलपुर सोमनाथ, गया चेन्नई एग्मोर एक्सप्रेस, पुरी वलसाड़ एक्सप्रेस सहित अन्य ट्रेनों को इटारसी, बीना, कटनी मुड़वारा के परिवर्तित मार्ग से चलाया जाएगा। जबलपुर इंदौर ओवरनाइट एक्सप्रेस 17 फरवरी को कटनी, मुड़वारा, बीना, भोपाल होकर चलेगी।
Created On :   16 Feb 2020 6:32 PM IST