- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- मुंबई
- /
- दो सीटों पर लगभग 98 प्रतिशत मतदान,...
दो सीटों पर लगभग 98 प्रतिशत मतदान, 14 दिसंबर को घोषित होंगे चुनाव नतीजें
डिजिटल डेस्क, मुंबई। विधान परिषद की स्थानीय प्राधिकारी की नागपुर सीट पर 98.93 प्रतिशत वोटिंग हुई है। जबकि अकोला-बुलढाणा-वाशिम सीट पर 98.30 प्रतिशत मतदान हुआ है। शुक्रवार को विधान परिषद की दोनों सीटों पर होने वाले चुनाव के लिए वोट डाले गए। दोनों सीटों के चुनाव नतीजे 14 दिसंबर को घोषित होंगे। इन दोनों सीटों पर स्थानीय निकाय के सदस्यों को मतदान का अधिकार था। नागपुर सीट पर 560 वोटरों में से 554 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। जबकि अकोला-बुलढाणा-वाशिम सीट पर 882 वोटरों में से 808 मतदाताओं ने मतदान किया। नागपुर सीट पर भाजपा के उम्मीदवार चंद्रशेखर बावनकुले और कांग्रेस के प्रत्याशी रवींद्र उर्फ छोटू भोयर के बीच मुकाबला था। लेकिन कांग्रेस ने गुरुवार रात अचानक निर्दलीय उम्मीदवार मंगेश देशमुख को समर्थन घोषित कर दिया। इसके बाद बावनकुले और देशमुख के बीच सीधी चुनावी लड़ाई हुई। कांग्रेस का निर्दलीय प्रत्याशी देशमुख का समर्थन देने का फैसला कितना कारगर हुआ है। यह चुनाव परिणाम में सामने आ जाएगा। दूसरी ओर अकोला-बुलढाणा-वाशिम सीट पर शिवसेना उम्मीदवार गोपीकिशन बाजोरिया और भाजपा प्रत्याशी वसंत खंडेलवाल के बीच टक्कर रही। इसके पहले भारत निर्वाचन आयोग ने विधान परिषद की स्थानीय प्राधिकारी की छह सीटों पर चुनाव घोषित किया था। जिसमें से चार सीटों पर निर्विरोध निर्वाचन 26 नवंबर को हो चुका है।
Created On :   10 Dec 2021 8:52 PM IST