मानखुर्द इलाके में करीब दो दर्जन वाहनों में तोड़फोड़, अज्ञात आरोपियों ने किया हमला

About two dozen vehicles vandalized in Mankhurd area, attacked by unknown accused
मानखुर्द इलाके में करीब दो दर्जन वाहनों में तोड़फोड़, अज्ञात आरोपियों ने किया हमला
वारदात मानखुर्द इलाके में करीब दो दर्जन वाहनों में तोड़फोड़, अज्ञात आरोपियों ने किया हमला

डिजिटल डेस्क, मुंबई। महानगर के मानखुर्द इलाके में स्थित न्यू म्हाडा कॉलोनी में रविवार रात धारदार हथियारों और लाठी डंडों से लैस करीब 40 लोगों ने जमकर उत्पात मचाया। आरोपियों ने इलाके में खड़ी करीब 25 गाड़ियों में तोड़फोड़ की जिनमें ज्यादातर कार और दुपहिया वाहन थे। मामले में पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है। मालवणी इलाके से भी दो समुदायों में विवाद की जानकारी सामने आई। वहां रामनवमी के दौरान बजरंग दल से जुड़े लोगों ने शोभा यात्रा निकाली थी। इसी दौरान अजान के समय मस्जिद के सामने जोर-जोर से ढोल बजाने को लेकर विवाद हुआ। राज्य के गृहमंत्री दिलीप वलसे पाटील ने लोगों से शांति की अपील करते हुए कहा कि मामले में दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। साथ ही उन्होंने कहा कि कुछ लोग राजनीतिक फायदे के लिए दंगे भड़काने की कोशिश कर रहे हैं। पुलिस ऐसे लोगों के खिलाफ भी कार्रवाई करेगी। उन्होंने कहा कि मानखुर्द और मालवणी की घटनाओं को बेहद गंभीरता से लिया जा रहा है और पुलिस शरारती तत्वों के साथ कड़ाई से निपटेगी। स्थानीय विधायक अबू आसिम आजमी ने मुंबई पुलिस आयुक्त संजय पांडे से मुलाकात कर मामले में दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की। मानखुर्द इलाके में रविवार रात 10 बजे के करीब कुछ लोग न्यू म्हाडा कॉलोनी में दाखिल हुए और वहां गाड़ियों में तोड़फोड़ शुरू कर दी। हमले में अब्दुल्ला शेख नाम का एक 32 वर्षीय व्यक्ति जख्मी भी हुआ है। वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक महादेव कोली के मुताबिक इलाके की सीसीटीवी तस्वीरों के सहारे आरोपियों की पहचान की कोशिश की जा रही है। 

 

Created On :   11 April 2022 9:46 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story