शराब तस्करी में पकड़े गए गोलीकांड के फरार आरोपी

absconding accused of shooting caught in liquor smuggling
शराब तस्करी में पकड़े गए गोलीकांड के फरार आरोपी
पुलिस कर रही पूछताछ, एक पिस्टल भी जब्त शराब तस्करी में पकड़े गए गोलीकांड के फरार आरोपी

डिजिटल डेस्क जबलपुर। शहपुरा थाना क्षेत्र में दो िदन पूर्व अवैध वसूली के चलते एक परिवार को धमकाने के बाद फायरिंग करके फरार हुए आरोपियों को पुलिस ने शराब तस्करी करते हुए पकड़ा है। आरोपी क्रेटा कार में 6 पेटी शराब लेकर बेचने जा रहे थे, जिन्हें क्राइम ब्रांच की टीम ने रंगे-हाथ दबोचा। आरोपियों के कब्जे से एक पिस्टल भी जब्त की गई है।
शहपुरा पुलिस ने बताया िक शुक्रवार की रात मुखबिर से सूचना िमली थी िक 2 युवक सफेद रंग की क्रेटा कार में अवैध रूप से शराब ले जा रहे हैं। सूचना पर पुलिस ने किसरौद एवं टिपरा गाँव के बीच नहर की पुलिया पर बेरीकेडिंग करके कार क्रमांक एमपी 20 सीजी-0977 को रोककर चेक किया तो डिक्की में 6 पेटी शराब िमली, कार में शहपुरा निवासी अभिषेक सिंह राजपूत व राजा राजपूत बैठे मिले। पुलिस के अनुसार अभिषेक और राजा ने गुरुवार की रात एक परिवार से अवैध वसूली के चलते गोलियाँ चलाई थीं, जिसके बाद से दोनों फरार थे। पुलिस ने अभिषेक के पास एक पिस्टल जब्त करते हुए दोनों को िगरफ्तार कर जेल भेज िदया है।

Created On :   9 April 2022 10:50 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story