पूर्व सभापति, इंजीनियर व ठेकेदार के बीच गाली-गलौच, थाने पहुंचा मामला

Abuses between former chairman, engineer and contractor, case reached to police station
पूर्व सभापति, इंजीनियर व ठेकेदार के बीच गाली-गलौच, थाने पहुंचा मामला
पूर्व सभापति, इंजीनियर व ठेकेदार के बीच गाली-गलौच, थाने पहुंचा मामला

वीआईपी रोड पर लग रहे पेवर ब्लॉक को लेकर छिड़ा विवाद, तीनों पक्षों ने देहात थाने में दर्ज कराई शिकायत
डिजिटल डेस्क छिंदवाड़ा ।
स्वच्छता सर्वेक्षण के तहत वीआईपी रोड में लगाए जा रहे पेवर ब्लाक को लेकर दो दिनों से निगम में हंगामा चल रहा है। ठेकेदार, इंजीनियर और पूर्व सभापति के बीच जमकर गाली-गलौच हुई। नौबत यहां तक आ गई कि तीनों ही पक्षों ने एक दूसरे के खिलाफ देहात थाने में शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस ने मामला जांच में लिया है। जानकारी के मुताबिक वीआईपी रोड पर नगर निगम के ठेकेदार प्रशांत नामदेव द्वारा यहां पेवर ब्लाक लगाए जा रहे थे, जिसको लेकर पूर्व सभापति संतोष राय का कहना था कि तीन महीने पहले ही एक अन्य ठेकेदार द्वारा यहां पर पेवर ब्लॉक लगाया गया। जिसका भुगतान भी नगर निगम द्वारा कर दिया गया है, लेकिन महज तीन महीने के अंदर ही इसे खोदकर फिर से लगाया जा रहा है। जिसकी शिकायत निगम आयुक्त हिमांशु सिंह से की गई। जिसके बाद ठेकेदार ने उससे गाली गलौच शुरू कर दी। जबकि इस मामले में निगम इंजीनियर प्रकाश दुबे, शिव पंद्राम और भानू सूर्यवंशी ने देहात थाने में शिकायत दर्ज कराते हुए पूर्व सभापति पर गाली-गलौच करने का आरोप लगाया है। ठेकेदार, इंजीनियरों ने पूर्व सभापति संतोष राय के खिलाफ ये शिकायत देहात थाने में दर्ज कराई है।
इनका कहना है...
॥मामला मेरे संज्ञान में है। निगम इंजीनियरों ने उनके साथ हुई घटना की जानकारी से मुझे अवगत कराया था।
-हिमांशु सिंह आयुक्त नगर निगम
॥नगर निगम द्वारा नियम विरुद्ध कार्य किया जा रहा था, जिसकी शिकायत करने पर ठेकेदार ने  मुझे जान से मारने की धमकी दी और फोन पर गाली-गलौच की है।
-संतोष राय पूर्व सभापति
॥दोनों ही पक्षों ने शिकायत दर्ज कराई है, जिसके बाद मामला जांच में लिया गया है। इस मामले में दोनों ही पक्षों के बयान दर्ज किए जाएंगे।
-महेंद्र भगत टीआई, थाना देहात

Created On :   16 March 2021 6:17 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story