रादुविवि में एबीवीपी-एमपीएसयू के छात्र गुट भिड़े, हंगामा

-पुलिस ने किया लाठीचार्ज रादुविवि में एबीवीपी-एमपीएसयू के छात्र गुट भिड़े, हंगामा

डिजिटल डेस्क जबलपुर। रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय में गुरुवार को उस वक्त हड़कंप मच गया जब अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद और एमपी स्टूडेंट यूनियन के कार्यकर्ता आपस में उलझ गए। विवाद पोस्टर फाडऩे से शुरू हुआ और नौबत मारपीट तक पहुँच गई। देखते ही देखते हंगामा मच गया और छात्रों को खदेडऩे के लिए पुलिस ने लाठीचार्ज कर िदया, िजसके कारण पाँच छात्र मामूली रूप से घायल हुए। विवाद के बाद विवि का प्रशासनिक भवन पुलिस छावनी में तब्दील हो गया, एसपी िसद्धार्थ बहुगुणा के साथ कई थानों का फोर्स विवि पहुंचा और छात्रों को समझाईश देकर मामला शांत कराया। घटना को लेकर दोनों गुटों ने िसविल लाइन थाने पहुँचकर शिकायत दी है, िजसको लेकर पुलिस जाँच कर रही है।
एबीवीपी के महानगर मंत्री माखन शर्मा ने बताया कि अप्रैल माह में आयोजित बीकॉम द्वितीय वर्ष के परीक्षा परिणाम 7 माह विलंब से घोषित किए गए, जिसमें 80 प्रतिशत से ज्यादा विद्यार्थियों को अनुत्तीर्ण कर दिया गया था। जिसके विरोध में विद्यार्थी परिषद के सर्वम राठौर, िसद्धार्थ गोंटिया, अनमोल िमश्रा, पवित्र जैन, ऐश्वर्य सोनकर, प्रांशुल सोनकर, रूपम जैन व अन्य द्वारा कुलपति एवं कुलसचिव के समक्ष पुनर्मूल्यांकन की माँग करते हुए धरना दे दिया गया, लेकिन इसी बीच एमपीएसयू के छात्र नारेबाजी करते हुए पहुँचे और हंगामा शुरू कर िदया। विवि प्रबंधन की सूचना पर पहले से तैनात पुलिस फोर्स ने एमपीएसयू के छात्रों को प्रशासनिक भवन के गेट से बाहर कर दिया, जिसके बाद वे लोग गेट के बाहर कुलपति के िखलाफ नारेबाजी करते हुए पोस्टर लगाने लगे। कुछ देर बाद कुलपति व कुलसचिव से आश्वासन िमलने के बाद एबीवीपी कार्यकर्ता नारेबाजी करते हुए जैसे ही गेट के बाहर िनकले तो दोनों गुटों के बीच मारपीट शुरू हो गई, जिसके बाद पुलिस को बल प्रयोग करना पड़ा।
शिक्षा के मंदिर में इस तरह की घटनाएँ निंदनीय
एबीवीपी और एमपीएसयू छात्रों के बीच हुई मारपीट की घटना की िनंदा करते हुए एनएसयूआई के राहुल रजक, राहुल बघेल, देवकी पटेल व रानी दुर्गावती विवि छात्र परिषद के संयोजक धीरज िसंह ठाकुर व अन्य ने पुलिस-प्रशासन एवं कुलपति से मामले में िनष्पक्ष जाँच करवाने की माँग की है और दोषियों पर कड़ी कार्रवाई न होने पर विवि में तालाबंदी करने की घोषणा की है।

Created On :   20 Oct 2022 11:09 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story