अभाविप ने निकाली न्याय यात्रा, फूंका तमिलनाडु के सीएम का पुतला

तंजावुर जिले में बारहवीं की छात्रा को आत्महत्या के लिए प्रताडि़त करने के आरोपियों पर कार्रवाई के लिए किया उग्र प्रदर्शन अभाविप ने निकाली न्याय यात्रा, फूंका तमिलनाडु के सीएम का पुतला

डिजिटल डेस्क सतना। तमिलनाडु के तंजावुर जिले में बारहवीं कक्षा की छात्रा को धर्मांतरण के लिए मानसिक रूप से प्रताडि़त करते हुए आत्महत्या के लिए मजबूर करने के खिलाफ अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने राष्ट्रव्यापी विरोध प्रदर्शन शुरू किया है। इसी कड़ी में मंगलवार को जिला इकाई के कार्यकर्ताओं ने शासकीय कन्या महाविद्यालय के सामने एकत्र होने के बाद सर्किट हाउस चौराहे तक न्याय यात्रा निकाली। इस दौरान तमिलनाडु सरकार और मुख्यमंत्री के विरूद्ध जमकर नारेबाजी कर दिवंगत छात्रा के दोषियों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की गई। दोपहर तकरीबन डेढ़ बजे सर्किट हाउस चौक पर पहुंचे एबीवीपी कार्यकर्ताओं ने यातायात ठप कर धरना दे दिया और फिर नारों की गूंज के बीच तमिलनाडु के सीएम का पुतला फूंक दिया।
सर्किट हाउस चौक पर पुलिस से छात्रों की झड़प-
जाम और पुतला दहन की सूचना पर पहुंची पुलिस टीम ने एबीवीपी कार्यकर्ताओं को समझाइश देकर जाम खुलवाने और पुतला दहन से रोकने का प्रयास किया तो जमकर बहस हो गई। इसी दौरान युवाओं ने सड़क पर टायर रखकर फूंक दिया। यह देखते ही पुलिसकर्मियों ने पानी डालकर आग बुझाने की कोशिश शुरू कर दी। लगभग 20 मिनट की जद्दोजहद में दो पुलिस जवान झुलसने से बाल-बाल बच गए। अंतत: आग पर पूरी तरह काबू पा लिया गया।
जाम में फंसे सैकड़ों वाहन-
सर्किट हाउस चौक पर धरना-प्रदर्शन और पुतला दहन के चलते जाम की स्थिति बन गई। एक तरफ ओवर ब्रिज तो दूसरी तरफ रीवा रोड पर 1 किलोमीटर तक वाहनों की कतार लग गई। यही स्थिति स्टेशन से सर्किट हाउस की तरफ आने वाले मार्ग पर भी नजर आई, तो डायवर्सन रोड में भी वाहन फंसे रहे। एबीवीपी कार्यकर्ताओं के उग्र प्रदर्शन पर काबू पाने में पुलिस को आधे घंटे से ज्यादा का वक्त लग गया, जिसके बाद जाम खुलवाने की कवायद शुरू हुई। पूरी तरह यातायात सामान्य करने में 1 घंटे तक सिटी कोतवाली और ट्रैफिक पुलिस के जवानों को जूझना पडा।
ये रहे प्रदर्शन में शामिल-
प्रदर्शन में जिला संगठन मंत्री भावेश सिंह परिहार, प्रांत छात्रा प्रमुख वसुंधरा सिंह, विभाग संयोजक आशुतोष मिश्रा, प्रांत सह कीड़ा प्रमुख सूर्यांशु प्रताप सिंह, पारुल सिंह, शिवम मिश्रा, यश अग्रवाल, आशीष बागरी, युवराज सिंह, शिवेन्द्र चतुर्वेदी, अनुराग, आदर्श, साक्षी, ईश्वर, दिव्यांश, शक्ति सिंह, अभिलाष मिश्रा, ईश्वर कुशवाहा, प्रतीक मिश्रा, सचिन दहिया, आलोक त्रिपाठी, हर्ष त्रिपाठी, विनय केवट, रिंकी गौतम, निवेदिता श्रीवास्तव, अनुष्का, ईशु, अश्वनी मिश्रा, सौरभ बघेल, प्रेम गुप्ता, हर्ष बागरी, हर्षदीप गौतम, नीरज रजक, अखिलेश पांडेय शामिल रहे।

Created On :   22 Feb 2022 9:21 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story