नहीं बिगाड़ेंगे शैक्षणिक कैलेण्डर मार्च में ही कराएँगे परीक्षाएँ - कॉलेज भवन को लोकार्पित करने के बाद उच्च शिक्षा मंत्री डॉ. यादव 

Academic calendars will not disturb the examinations in March itself. Higher Education Minister Dr. Yadav
नहीं बिगाड़ेंगे शैक्षणिक कैलेण्डर मार्च में ही कराएँगे परीक्षाएँ - कॉलेज भवन को लोकार्पित करने के बाद उच्च शिक्षा मंत्री डॉ. यादव 
नहीं बिगाड़ेंगे शैक्षणिक कैलेण्डर मार्च में ही कराएँगे परीक्षाएँ - कॉलेज भवन को लोकार्पित करने के बाद उच्च शिक्षा मंत्री डॉ. यादव 

पत्रकारों से कहा- समय नॉर्मल हुआ तो ही ऑफलाइन होंगी परीक्षाएँ
डिजिटल डेस्क जबलपुर ।
बुधवार को नगर प्रवास पर आए प्रदेश के उच्च शिक्षा मंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा है कि कोरोना काल के बाद भी कॉलेजों के शैक्षणिक कैलेण्डर को बिगाड़े बिना ही मार्च में परीक्षाएँ कराए जाने की तैयारियाँ विभाग द्वारा की जा रही हैं। उन्होंने कहा कि यदि मार्च तक परिस्थितियाँ सामान्य हुईं, तभी हम ऑफलाइन परीक्षाएँ कराने पर विचार करेंगे। डॉ. यादव ने बरेला के नए कॉलेज भवन का लोकार्पण के अवसर पर पत्रकारों से चर्चा करते हुए कहा कि सब कुछ ठीक रहा तो हम प्रैक्टिकल और साइंस की सारी क्लासें 1 जनवरी से नियमित रूप से प्रारंभ करेंगे, साथ ही कोर्स को मार्च तक पूरा कराकर परीक्षाएँ कराई जाएँगी।  बरेला में 5.46 करोड़ रुपए की लागत से बने बन्नीलाल पाठक शास. महाविद्यालय के भवन बनाया गया है। इस मौके पर विधायक अशोक रोहाणी, इंदू तिवारी भी मौजूद थे।
इंटरव्यू से भरेंगे पीएससी के पद: डॉ. यादव ने दावा किया कि पीएससी द्वारा ली जाने वाली परीक्षाओं में बदलाव की तैयारी की जा रही है। उनके अनुसार इस बार इंटरव्यू के बिना सिर्फ लिखित परीक्षा कराई जाएगी। ऐसा इसलिए क्योंकि इंटरव्यू के दौरान काफी गड़बडिय़ों की बातें सामने आती हैं। 
देश का पहला राज्य बना एमपी: डॉ. यादव ने कहा कि मध्य प्रदेश देश का पहला राज्य बना, जहाँ पर कोरोना काल के दौरान परीक्षाएँ ओपन बुक पद्धति से कराई गईं। प्रदेश के इस कदम को दूसरे राज्यों ने भी आत्मसात किया। इसके सुबह रेलवे स्टेशन पर डॉ. यादव  की अगवानी रादुविवि के कुलपति प्रो. कपिलदेव मिश्र, एडी डॉ. लीला भलावी आदि ने की। दमोह व उमरिया जिले भी शामिल हों: उच्च शिक्षा मंत्री से रादुविवि कुलपति प्रोफेसर कपिल देव मिश्र ने चर्चा करते हुए आरडीयू के दायरे में दमोह व उमरिया जिले को शामिल करने की माँग की।
जल्द मिलेगा एरियर्स व पदोन्नति 
 प्रांतीय शास. महा. प्राध्यापक संघ के अध्यक्ष प्रो. अरुण शुक्ल एवं जबलपुर जिला अध्यक्ष डॉ. टीआर नायडू को उच्च शिक्षा मंत्री ने 7वें वेतनमान के एरियर्स व पदोन्नति की सौगात जल्द देने का आश्वासन दिया।
माफ किया जाए सेमेस्टर शुल्क 
 एनएसयूआई के प्रदेश सचिव राहुल रजक के नेतृत्व में प्रतिनिधि मंडल ने उच्च शिक्षा मंत्री से मुलाकात करके छात्रों को छात्रवृत्ति जल्द दिलाने, सेमेस्टर फीस माफ करने जैसी माँगों का ज्ञापन सौंपा।
 

Created On :   10 Dec 2020 2:09 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story