- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- मुंबई
- /
- बिल पास करने मांगी 20 लाख की...
बिल पास करने मांगी 20 लाख की रिश्वत
डिजिटल डेस्क, मुंबई। भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) ने ठेकेदार के बिल व दूसरी रकम जारी करने के एवज में 20 लाख रुपए की रिश्वत मांगने वाले मुंबई मोनोरेल के चीफ ऑपरेटिंग ऑफिसर डॉक्टर डी.एल.एन मूर्ति के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। एसीबी ने इस मामले में आरोपी के खिलाफ भ्रष्टाचार प्रतिबंधक कानून अधिनियम 1988 की धारा सात के तहत मामला दर्ज किया है। मिली जानकारी के मुताबिक शिकायतकर्ता की कंपनी को मोनो रेल की साफ-सफाई, रखरखाव, ग्राहक सेवा व हाउसकिपिंग से जुड़ा काम मिला था। शिकायतकर्ता की कंपनी को यह कार्य जनवरी 2019 से अगस्त 2020 के बीच मिला था। तय अवधि तक काम करने के बाद ठेकेदार ने अपने बकाया ढाई करोड व बैंक गारंटी के रुप में जमा किए गए 32 लाख रुपए के भुगतान का आग्रह किया। कई बार प्रयास के बाद फऱवरी-मार्च 2021 के बीच बकाया रकम में से दो करोड़ दस लाख रुपए व बैंक गारंटी के 22 लाख रुपए मिले। लेकिन अभी भी बिल के रुप में 40 लाख रुपए जबकि बैंक गारंटी के रुपए में दस लाख रुपए बकाया थे। इससे संबंधी फाइल आरोपी मूर्ति के पास थी। और बकाया रकम के भुगतान करने के एवज में 20 लाख रुपए की घूस मांगी।
Created On :   17 Aug 2021 7:15 PM IST