गांव स्तर पर पशु चिकित्सा सेवा पहुंचने पर दूध उत्पादन बढ़ाने में मदद मिलेगी

Access to veterinary services at village level will help in increasing milk production
गांव स्तर पर पशु चिकित्सा सेवा पहुंचने पर दूध उत्पादन बढ़ाने में मदद मिलेगी
रिपोर्ट सौंपने के निर्देश  गांव स्तर पर पशु चिकित्सा सेवा पहुंचने पर दूध उत्पादन बढ़ाने में मदद मिलेगी

डिजिटल डेस्क, मुंबई. प्रदेश के दुग्ध व्यवसाय विकास मंत्री राधाकृष्ण विखे- पाटील ने विदर्भ और मराठवाड़ा में पशु चिकित्सा सेवा उपलब्ध कराने के बारे में रिपोर्ट सौंपने के निर्देश अफसरों को दिए हैं। गुरुवार को मंत्रालय में विदर्भ-मराठवाड़ा दुग्ध विकास परियोजना चरण-2 की समीक्षा बैठक हुई। विखे-पाटील ने कहा कि मराठवाड़ा और विदर्भ दुग्ध विकास परियोजना में मराठवाड़ा के 11 जिलों का समावेश है। इसलिए पशु चिकित्सा सेवा उपलब्ध कराने के बारे में रिपोर्ट सौंपी जाए। उन्होंने कहा कि दुध का उत्पादन बढ़ाने के लिए राष्ट्रीय दुग्ध विकास बोर्ड व सहयोगी संस्थाओं की ओर से संतुलित पशु खाद्य आपूर्ति के बारे में पूर्व तैयारी रिपोर्ट पेश करें। विखे-पाटील ने कहा कि गांव स्तर पर पशु चिकित्सा सेवा पहुंचने पर दूध उत्पादन बढ़ाने में मदद हो सकेगी। राज्य सरकार के सहयोग से दुग्ध विकास बोर्ड, मदर डेयरी के माध्यम से किसानों का उत्पादन बढ़ाने के लिए प्रयास किया जाएगा। मराठवाड़ा और विदर्भ के किसानों की आर्थिक उन्नति हो सकेगी। विखे-पाटील ने कहा कि विदर्भ-मराठवाड़ा दुग्ध विकास परियोजना अंतर्गत दूध उत्पादन व्यवसाय को बढ़ाने के लिए भेड़-बकरी के वितरण की योजना है। 
 

Created On :   14 April 2023 2:52 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story