हादसा: आकाशीय बिजली गिरने से सरपंच की पत्नी समेत 2 की मौत

Accident: 2 killed including sarpanchs wife due to lightning
हादसा: आकाशीय बिजली गिरने से सरपंच की पत्नी समेत 2 की मौत
हादसा: आकाशीय बिजली गिरने से सरपंच की पत्नी समेत 2 की मौत



डिजिटल डेस्क सतना। अमदरा थाना क्षेत्र के अलग-अलग गांवों में आकाशीय बिजली गिरने से सरपंच की पत्नी समेत 2 लोगों की मौत हो गई, जिस पर मर्ग कायम कर जांच की जा रही है। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक देवरीकला के सरपंच राकेश कुमार साकेत की पत्नी ममता 29 वर्ष, शनिवार शाम को तकरीबन साढ़े 4 बजे खेत पर काम कर रही थी, तभी गरज-चमक के साथ आकाशीय बिजली गिर गई, जिससे महिला बुरी तरह झुलस गई और मौके पर ही उसकी सांसें थम गईं। परिजनों द्वारा निजी वाहन से आनन-फानन अस्पताल लाया गया, जहां डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया। वहीं एक अन्य घटना बिजौरा गांव में शाम 5 बजे घटी, जहां नित्यक्रिया के लिए जा रहे मंगल प्रसाद साकेत पुत्र झल्ला साकेत 37 वर्ष के ऊपर गाज गिर गई, जिससे युवक गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे परिजनों द्वारा बेहोशी की हालत में अस्पताल लाया गया, जहां डॉक्टर ने देखते ही मृत घोषित कर दिया।

Created On :   25 July 2021 5:10 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story