हादसे ने 9 घंटे में निगली 5 जिंदगियां- विजयराघवगढ़ और सलैया रेलवे फाटक की घटना

Accident 5 lives swallowed in 9 hours - Vijayraghavgarh and Salaiya railway gate incident
हादसे ने 9 घंटे में निगली 5 जिंदगियां- विजयराघवगढ़ और सलैया रेलवे फाटक की घटना
हादसे ने 9 घंटे में निगली 5 जिंदगियां- विजयराघवगढ़ और सलैया रेलवे फाटक की घटना

डिजिटल डेस्क कटनी ।जिले में नौ घंटे का समय हादसों से भरा रहा। इस दौरान अलग-अलग थाना क्षेत्रों में पांच लोग दुनिया को अलविदा कहते हुए अपनी यादें छोड़ गई। इसकी शुरुआत विजयराघवगढ़ थाने के खिरवा ग्राम पंचायत से गुरुवार शाम चार बजे से हुई। गांव के ही तालाब में एक पैंतीस वर्षीय युवक डूबकर मौत के मुंह में समा गया। इसकी विवेचना पूरी हो पाती कि स्लीमनाबाद थाना क्षेत्र अंतर्गत तेवरी में चार दिनों से लापता प्रौढ़ की लाश कुंए में मिली।  जिससे क्षेत्र में सनसनी फैल गई। दोपहर में इसी थाना क्षेत्र के सलैया फाटक में अठारह वर्षीय युवती की मौत ट्रेन से कटकर हो गई।  बाद में विजयराघवगढ़ थाने में ट्रैक्टर के पलट जाने से दो ग्रामीणों की जान चली गई। पुलिस मामलों की जांच कर रही है।
 ट्रेन से कटकर युवती की मौत
स्लीमनाबाद थाना क्षेत्र अंतर्गत सलैया रेलवे फाटक में ट्रेन से कटकर अठारह वर्षीय युवती की मौत हो गई। मृतिका रंजना वासुदेव लाइन के किनारे-किनारे घर आ रही थी। बाजू से निकल रही ट्रेन की चपेट में वह आ गई। जिसके बाद घटना स्थल पर ही युवती ने दम तोड़ दिया। रेलवे पुलिस आवश्यक
कार्यवाही कर रही है।
ट्रैक्टर के नीचे दबे दो ग्रामीण
देवसरी से देवरा जाते समय नदी के समीप ट्रैक्टर अनियंत्रित हो गई और इसमें सवार दो ग्रामीणों की मौके पर मौत हो गई। दुर्घनटना के बाद वाहन चालक फरार हो गया। घटना दोपहर की बताई जा रही है। पुलिस ने बताया कि ट्रैक्टर में बरहटा निवासी अमर सिंह उम्र चालीस वर्ष, मिजाजी पिता नमईया उम्र 55 वर्ष निवासी गोइंपुर बैठे हुए थे। नदी के समीप इंजन अनियंत्रित हो गया। जिससे दोनों ग्रामीणों की मौत हो गई। पुलिस ने ट्रैक्टर चालक के विरुद्ध मामला कायम कर लिया है।
 लापता प्रौढ़ का मिला शव
चार दिनों से तेवरी से लापता प्रौढ़ का शव शुक्रवार को गांव के ही एक कुंए में मिला। खेरमाई मोहल्ला स्थिति कुंए में बल्लू कुशवाहा पिता किशनलाल कुशवाहा उम्र 44 वर्ष की लाश मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। पुलिस को इसकी सूचना दी गई। श्री कुशवाहा की पहचान क्षेत्र में समाजसेवी के रुप में रही।
इनका कहना है
ट्रैक्टर  चालक की लापरवाही से दो ग्रामीणों की मौत हो गई। चालक के विरुद्ध पुलिस ने मामला कायम कर लिया है। गुरुवार को एक युवक तालाब में
नहाने गया था। वहां पर डूबने से बेडीलाल की मौत हो गई।
- विजय अंभोरे, थाना प्रभारी विजयराघवगढ़

Created On :   25 Jan 2020 2:49 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story