- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- हादसा: हाइवे पर खड़े ट्रक से टकराई...
हादसा: हाइवे पर खड़े ट्रक से टकराई कार, चौकी प्रभारी की मौत, तीन घायल
डिजिटल डेक्स छिन्दवाड़ा/पांढुर्ना। रायपुर से बैतूल जिले के पाढर पुलिस चौकी लौट रही चार सदस्यीय पुलिस टीम मंगलवार की अलसुबह करीब तीन बजे हादसे का शिकार हो गई। टीम की कार हाइवे पर खड़े ट्रक से टकरा गई, जिससे कार में सवार पाढर चौकी के प्रभारी एसआई विनोद पिता शंकर यादव की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि टीम में शामिल आरक्षक दिलीप तांडेकर, नवीन रघुवंशी और अरूण को गंभीर अवस्था में उपचार के लिए नागपुर रेफर किया गया।
मिली जानकारी के अनुसार बैतूल जिले के पाढर पुलिस चौकी की यह चार सदस्यीय टीम एक मामले की विवेचना के लिए रायपुर गई हुई थी। मंगलवार की सुबह-सुबह वापसी के दौरान ग्राम बोथिया के समीप इनकी अर्टिगा कार क्रमांक एमपी 48 सी 8163 नेशनल हाइवे पर खड़े एक ट्रक से टकरा गई। टक्कर इतनी भीषण थी कि कार के परखच्चे उड़ गए और कार में सवार चौकी प्रभारी विनोद यादव सहित तीनों आरक्षक क्षतिग्रस्त कार में बुरी तरह फंस गए। कार की अगली सीट पर बैठे विनोद यादव के बुरी तरह फंसने के कारण मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई।
इनके अलावा अन्य तीनों आरक्षक को गंभीर अवस्था में क्षतिग्रस्त कार से बाहर निकाला गया और उन्हें सघन उपचार के लिए नागपुर रेफर कर दिया गया। हादसे की सूचना मिलते ही पांढुर्ना पुलिस थाना और बड़चिचोली पुलिस चौकी का अमला मौके पर पहुंच गया था। टीआई राकेश भारती और चौकी प्रभारी जितेन्द्र यादव के मार्गदर्शन में पुलिस और स्थानीय लोगों की मदद से मृतक और घायलों को क्षतिग्रस्त कार से बाहर निकाला गया।
छिंदवाड़ा रवाना हुआ चौकी प्रभारी का शव:
हादसे में मृत चौकी प्रभारी छिंदवाड़ा के नरसिंहपुर रोड निवासी थे। हादसे के बाद उनके शव को पांढुर्ना लाकर पीएम कराया गया। पीएम और स्थानीय कार्रवाई के बाद शव परिजनों को सौपा गया। जिसके बाद परिजन चौकी प्रभारी विनोद यादव के शव को छिंदवाड़ा ले गए। जहां उनका अंतिम संस्कार होगा।
Created On :   21 Sept 2021 6:19 PM IST