- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- औरंगाबाद
- /
- देखते ही देखते पानी में डूब गई कार,...
देखते ही देखते पानी में डूब गई कार, एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत
डिजिटल डेस्क, औरंगाबाद। दर्दनाक हादसे में एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत हो गई। यह दिल दहलाने वाला हादसा मंगलवार दोपहर करीब ढाई बजे लाड़गांव के समीप जड़गांव में हुआ। शाम 6:50 बजे दमकल कर्मियों ने पानी में डूबी कार को क्रेन की मदद से पानी से बाहर निकाला। बाद में परिजन के शव भी खोजे गए। पुलिस सूत्रों व दमकल विभाग की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार वैजीनाथ उमाजी चौधरी (52) पत्नी मंगल (45) व परिवार की ही सुकन्या मयूर चौधरी (22) के साथ कार से लाड़गांव स्थित जड़गांव सीमेंट बांध से दोपहर करीब डेढ़ बजे गुजर रहे थे। इसी समय अचानक नियंत्रण से बाहर होकर कार सीमेंट बांध में जा गिरी और गहरा पानी होने से तत्काल डूब गई।
हादसा इतनी जल्द हुआ कि परिवार का कोई भी सदस्य कार से बाहर नहीं निकल पाया और ना ही मदद की गुहार लगा पाया। कार डूबने का दृश्य बांध के समीप के कुछ लोगों ने देखा, तो तत्काल उन्होंने इसकी जानकारी करमाड़ पुलिस व दमकल विभाग को दी। दमकल विभाग के मुख्य अग्निशमन अधिकारी आरके सुरे के मार्गदर्शन में ड्यूटी इंचार्ज लक्ष्मण कोल्हे ने दस्ते के साथ मौके पर पहुंचकर बचाव कार्य शुरू किया और तीन अथक प्रयासों के बाद कार व उसमें सवार तीन लोगों के शव पानी से बाहर निकाले। जानकारी मिलने पर करमाड़ पुलिस थाने के निरीक्षक राजेंद्र बोकडे भी मातहतों सहित मौके पर पहुंचे थे। इस समय मौके पर लोगों की भीड़ एकत्रित हुई थी। नागरिकों ने भी दमकल कर्मियों को सहायता की।
Created On :   12 Oct 2021 10:51 PM IST