- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- सतना
- /
- सीमेन्ट फैक्ट्री में हादसा, श्रमिक...
सीमेन्ट फैक्ट्री में हादसा, श्रमिक की मौत

डिजिटल डेस्क सतना। कोलगवां थाना अंतर्गत सगमनिया में संचालित चित्रकूट सीमेन्ट फैक्ट्री में शनिवार शाम को हुए हादसे में एक श्रमिक की मौत हो गई, जिससे आक्रोशित साथियों ने परिजनों के साथ मिलकर सतना-सेमरिया रोड पर जाम लगा दिया। पुलिस ने बताया कि शनिवार शाम को लगभग 5 बजे सरबहना निवासी बृजेश पुत्र इंद्रमणि पांडेय 45 वर्ष, 3-4 अन्य सहकर्मियों के साथ प्लांट में एक मशीन को उठाने के लिए जैक चढ़ा रहे थे, इसी दौरान एक जैक अचानक स्लिप हो गया, जिससे भारी-भरकम मशीन बृजेश के ऊपर आ गिरी और मौके पर ही उसकी मौत हो गई। हादसा होते ही प्लांट के सभी मजदूरों ने काम बंद कर दिया और लाश लेकर सड़क पर आ गए, जहां परिजन भी मौके पर पहुंच गए।
देर रात तक चलता रहा हंगामा-
फैक्ट्री में हादसे और हंगामे की सूचना पर बाबूपुर चौकी प्रभारी दशरथ सिंह मौके पर गए, लेकिन मजदूरों ने उनकी बात नहीं सुनी। ऐसे में कोलगवां टीआई डीपी सिंह और नायब तहसीलदार अनुराधा सिंह ने सगमनिया पहुंचकर समझाइश देने में जुट गए, मगर आक्रोशित लोग उनकी बात नहीं सुन रहे थे। परिजनों के द्वारा फैक्ट्री प्रबंधन से 1 करोड़ रुपए की आर्थिक सहायता और परिवार के एक सदस्य को नौकरी की मांग रखी गई, जिस पर फैक्ट्री प्रबंधन की तरफ से अभी तक कोई जवाब नहीं मिला। समाचार लिखे जाने तक सतना-सेमरिया रोड पर लंबा जाम लगा था, जिसमें सैकड़ों वाहन फंसे रहे। वहीं मजदूरों का यह भी आरोप था कि फैक्ट्री में श्रमिकों की सुरक्षा के पर्याप्त इंतजाम नहीं हैं, जिससे हमेशा हादसे का खतरा बना रहता है।
Created On :   16 April 2022 10:40 PM IST