हाईवे पर हादसा, पति की मौत, पत्नी व बच्चे घायल 

Accident on highway, death of husband, wife and children injured
हाईवे पर हादसा, पति की मौत, पत्नी व बच्चे घायल 
हाईवे पर हादसा, पति की मौत, पत्नी व बच्चे घायल 

डिजिटल डेस्क जबलपुर । गोसलपुर थाना क्षेत्र में करीब दस मिनट के अंतराल में दूसरा हादसा हाईवे पर हुआ। हाईवे पर अज्ञात वाहन की टक्कर लगने से बाइक चालक की मौके पर ही मौत हो गयी। वहीं पत्नी और दो बच्चे घायल हो गए। घायलों को इलाज के लिए तत्काल सिहोरा अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सूत्रों के अनुसार गोसलपुर आश्रम मोहल्ला निवासी प्रहलाद चौधरी अपनी पत्नी लक्ष्मी चौधरी, बेटा समीर 8 वर्ष व लकी 3 वर्ष को बाइक पर बैठाकर मझगवाँ जा रहा था। दोपहर 1  बजे के करीब गोसलपुर रूमी पेट्रोल पंप के आगे एनएच-7 पर किसी अज्ञात चारपहिया वाहन के चालक ने पीछे से उसकी बाइक में टक्कर मार दी। टक्कर लगने से बाइक चालक प्रहलाद चौधरी उम्र 40 वर्ष गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसे के बाद राहगीरों ने तत्काल 108 एम्बुलेंस को सूचना दी लेकिन एम्बुलेंस पहुँचने के पहले ही प्रहलाद की मौत हो गयी। वहीं उसकी पत्नी व बच्चों को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मामला दर्ज कर पुलिस आसपास के थानों व नाकों पर लगे सीसीटीव्ही कैमरों के आधार पर अज्ञात वाहन चालक की पतासाजी में जुटी है।

Created On :   1 Feb 2021 3:49 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story